सैमसंग का Wind free AC है इन खास फीचर्स से लैस, जानें क्या-क्या हैं खूबियां
सैमसंग विंड फ्री एयर कंडीश्नर लेकर आया है. जो कई नई टेक्नोलॉजी से लैस है. ये एसी आपको त्वचा पर पड़ने वाली ठंडी हवाओं से राहत देगा.
![सैमसंग का Wind free AC है इन खास फीचर्स से लैस, जानें क्या-क्या हैं खूबियां know what are the features and specifications of Samsung Wind Free AC सैमसंग का Wind free AC है इन खास फीचर्स से लैस, जानें क्या-क्या हैं खूबियां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/14111005/Samsung.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सैमसंग ने विंड फ्री टेक्नोलॉजी से लैस एयर कंडीश्नर लाने का ऐलान किया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये एसी यूजर्स को शानदार कूलिंग एक्सपीरियंस देगा. इस एसी से आपकी त्वचा पर पड़ने वाली ठंडी हवाओं से राहत मिलेगी.
इस एसी को आपको एक बार विंड फ्री कूलिंग मोड पर करना होगा. जिसके बाद ये वातावरण को ठंडा करने के साथ हवा को साफ कर देगा. इसके अलावा ये बिजली की भी बचत करेगा. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एक खास फिल्टर लगा है जो आपको कमरे को साफ सुथरा बनाएगा. ये फिल्टर बाहर से आने वाली दूषित हवाओं को अंदर आने से रोकने में मदद मिलेगी.
साथ ही ये एसी धूल और हवा में फैले अन्य पदार्थों को भी अंदर आने से रोकेगा. इसके खास फिल्टर वायरस और बैक्टीरिया को भी अंदर नहीं आने देंगे. ये एसी R32 रेफ्रीजरेंट से लैस है. सैमसंग ने कहा इस एसी में एक खास एआई ऑटो कूलिंग फीचर होगा जो बाहर के तापमान को अंदर के तापमान के साथ तालमेल बिठाने में सक्षम होगा. वहीं इस एसी मोबाइल से भी कंट्रोल किया जा सकेगा. यूजर्स मोबाइल से इसे ऑन या ऑफ कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें
जब खरीदना हो बिग स्क्रीन Smart TV तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, कीमत 29 हजार रुपये से शुरू Thomson tv की मैन्यूफैक्चरिंग इसी हफ्ते होगी शुरू, Xiaomi, mi समेत इन टीवी ब्रांड्स को मिली चुनौतीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)