जानिए क्या होता है ग्राफिक कार्ड और कैसे ये Laptop Gaming को बना देता है फास्ट
अगर आप साधारण ग्राफिक कार्ड वाला लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते हैं तो यह आपको कम दाम में मिल जाएगा. वहीं अगर आप 2GB मेमोरी या इससे ज्यादा मेमोरी वाले ग्राफिक्स कार्ड के साथ लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदतें हैं तो आपको दाम ज्यादा चुकाने पड़ते है. आखिर ग्राफिक कार्ड क्या होता है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है. चलिए जानते हैं
आज का युग टेक्नॉलजी का युग है. हर दिन नई टेक्नॉलजी से लैस मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप बाजार में उतारे जा रहे हैं. वहीं अगर आप कोई भी नया लैपटॉप या कंप्यूटर लेने जाते हैं तो साधारण लैपटॉप की तुलना में ग्राफिक कार्ड वाले लैपटॉप का प्राइस थोड़ा ज्यादा पाते हैं. हालांकि ग्राफिक कार्ड सभी कंप्यूटर और लैपटॉप में आते हैं लेकिन मेमोरी के अंतर की वजह से इनके दाम में भी अंतर आ जाता है.
मान लीजिए अगर आप साधारण ग्राफिक कार्ड वाला लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते हैं तो यह आपको कम दाम में मिल जाएगा. वहीं अगर आप 2GB मेमोरी या इससे ज्यादा मेमोरी वाले ग्राफिक्स कार्ड के साथ लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदतें हैं तो आपको दाम ज्यादा चुकाने पड़ते है. अब आपके जेहन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि ये ग्राफिक कार्ड होता क्या है और ये किस काम आता है जिस वजह से कंप्यूटर या लैपटाप महंगे मिलते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं ग्राफिक कार्ड क्या होता है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाता है.
क्या होता है ग्राफिक कार्ड
ग्राफिक कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड या हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट होता है जो कंप्यूटर या लैपटॉप के अलावा स्मार्टफोन में भी दिया जाता है. कंपनी की तरफ से ग्राफिक कार्ड लैपटॉप या कंप्यूटर के मदरबोर्ड में इनबिल्ड किया जाता है. लेकिन आप चाहें तो बाजार से एक्सटर्नल ग्राफिक कार्ड लाकर भी अपने कंप्यूटर में लगा सकते हैं.
ग्राफिक कार्ड का क्या है इस्तेमाल
आजकल हर कंप्यूटर या लैपटॉप ग्राफिक कार्ड से लैस होते हैं. बता दें कि लैपटॉप या कंप्यूटर में गेमिंग या प्रोसेसिंग के लिए इस कार्ड का होना बेहद जरूरी है. अगर आप गेमिंग का शौक फरमाते हैं या आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वीडियो एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर चलाना चाहते हैं या फिर आप कोई VFX इफेक्ट बनाना चाहते हैं तो इन सबके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड जरूर होना चाहिए.
बड़े ग्राफिक कार्ड का फायदा
यहां ये भी बता दें कि यूं तो ग्राफिक कार्ड हर कंप्यूटर या लैपटॉप में होते ही हैं लेकिन साधारण ग्राफिक कार्ड से किसी वीडियो को अच्छे से चलाया तो जा सकता है लेकिन इससे एडिटिंग के बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर नहीं चलाए जा सकते हैं. साधारण ग्राफिक कार्ड होने पर बड़े एडिंटिंग सॉफ्टवेयर लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं होते हैं और अगर हो भी जाए तो आपका सिस्टम हैंग होने लगता है. बड़े ग्राफिक कार्ड में मेमरी अच्छी होती है, इस वजह ये लैपटॉप या कंप्यूटर रेम फ्री हो जाते हैं और अच्छे से रन करते हैं. आम भाषा में समझें तो ग्राफिक कार्ड का इस्तेमाल कंप्यूटर या लैपटॉप में चल रहे वीडियो, गेम और एडिटिंग सॉफ्टवेयर को स्पीड से चलाने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें
अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम का है तो ये लेटेस्ट स्मार्टफोन बन सकते हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन
Mobile Apps: लाइफस्टाइल को आसान बनाने में अहम रोल निभाते हैं ये 5 मोबाइल एप्स , आज ही डाउनलोड करें