कोई भी नया ऐप इंस्टॉल करते वक्त क्या-क्या सावधानी जरूरी है, ताकि आपका निजी डेटा रहे सुरक्षित
प्ले स्टोर पर उपलब्ध किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए. सिर्फ ट्रस्टेड ऐप्स ही इंस्टॉल करें और इन्हें भी इंस्टॉल करते समय पूरी सावधानी बरतें.
हमारे देश में सबसे ज्यादा यूजर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन के हैं. हम ज्यादातर ऐप्स गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं, लेकिन कई बार हम बिना सोचे समझे ही प्ले स्टोर से ऐप्स इंस्टॉल कर लेते हैं. ऐप को इंस्टॉल करते वक्त न जाने कितनी बार हम 'I agree' और नियम व शर्तों को पढ़े बिना ही ‘Terms and conditions’ पर आसानी से क्लिक कर देते हैं. ये गलती हमें बहुत भारी पड़ सकती है.
आसानी से न दें परमिशन यूजर्स जब भी प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो ऐप उनसे परमिशंस मांगता है. इन परमिशंस में मैसेज, फोन कॉल डिटेल्स, मीडिया फाइल्स, कॉन्टेक्ट होते हैं. ऐसा करके हम ऐप्स को एक्सेस दे देते हैं और हमारे कॉन्टैक्ट्स के साथ छेड़खानी हो सकती है. हमें चाहिए कि इन ऐप इंस्टॉल करने से पहले टर्म एंड कंडिशन ध्यान से पढ़े और परमिशन आसानी से न दें.
गैलरी में पहुंच सकते हैं हैकर्स इसके अलावा जब हम कोई फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करते हैं तो हमसे कैमरा और गैलरी का एक्सेस मांगा जाता है और हम दे भी देते हैं. इस तरह के ऐप खतरनाक हो सकते हैं. इनकी मदद से हैकर्स आपकी गैलरी तक पहुंच सकते हैं. हालांकि अगर आप ऐप डाउनलोड करते समय परमिशंस को स्किप कर देते हैं तो आप ऐप के सभी फीचर्स का फायदा नहीं ले सकते. वहीं, अगर आप ऐक्सेस देते हैं तो आपका पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। लगभग सभी मोबाइल ऐप्स फोन और रिमोट सर्वर्स के बीच डेटा ट्रांसमिट और रिसीव करते हैं. हमें ऐप इंस्टॉल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Cyber Crime: Google पर फर्जी हेल्पलाइन नंबर से लोगों को लगा रहे हैं चूना, जानिए इससे बचने के उपाय स्प्लिट स्क्रीन से एक साथ करें दो एप का इस्तेमाल, जानिए क्या है आसान तरीका?