कितने समय बाद खरीद लेना चाहिए नया फोन? समझदारी इसमें है
स्मार्टफोन आज हम सभी के पास है. आज जानिए कि कब हमें अपना स्मार्टफोन बदल लेना चाहिए. यानी फोन बदलने का सही समय क्या है.
![कितने समय बाद खरीद लेना चाहिए नया फोन? समझदारी इसमें है Know when one should buy new phone Smartphone Shelf Life कितने समय बाद खरीद लेना चाहिए नया फोन? समझदारी इसमें है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/e646d3ee737130f576d3da1a799bfb131677397029535601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When one should buy New phone: बाजार में बजट रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के मोबाइल फोन आज मौजूद हैं. हर मोबाइल में अलग-अलग स्पेक्स और फीचर्स मिलते हैं. क्या आप जानते हैं फोन चाहे सस्ता हो या महंगा इनकी एक सेल्फ लाइफ होती है. शायद कम ही लोगों को इस बारे में जानकारी होगी. आज हम आपको बताएंगे कि आपको कब अपना स्मार्टफोन बदल लेना चाहिए या यूं कहें कि कब आपको नया फोन लेना चाहिए.
इतनी होती है मोबाइल की सेल्फ लाइफ
कई लोग तो ऐसे हैं जो बाजार में नया फोन आते ही उसे खरीद लेते हैं और पुराने को या तो बेच देते हैं या घर पर रख देते हैं. ऐसा अधिकतर लोग शौक के चलते करते हैं क्योंकि उन्हें नया स्मार्टफोन रखना पसंद होता है. वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जो एक मोबाइल फोन ले लेते हैं तो उसे 8 से 10 साल तक चलाते हैं. इस सब के बीच ये जानना जरूरी है कि मोबाइल फोन की सेल्फ लाइफ कितनी होती है. एक्सपर्ट्स और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि एक मोबाइल फोन की सेल्फ लाइफ 2 से 3 साल तक होती है. हालांकि अब जो नए जनरेशन के फोन आ रहे हैं इनकी सेल्फ लाइफ 5 से 8 साल तक की होती है.
अगर आप आईफोन चलाते हैं तो इसकी सेल्फ लाइफ करीब 8 साल की होती है. सैमसंग के फोन की 3 से 6 साल, शाओमी की 2 से 4 साल, ओप्पो की 3 साल और इसी तरह Huawei के स्मार्टफोन की सेल्फ लाइफ 4 साल तक होती है. यानी इस दौरान आपके स्मार्टफोन को एक्स्ट्रा खर्च की जरूरत नहीं पड़ती और ये अच्छे से काम और बैटरी सपोर्ट आपको देता है. साथ ही हर मोबाइल कंपनी आपको केवल 3 से 4 साल तक का ही एंड्राइड अपडेट देती है. उसके बाद कंपनी ये काम बंद कर देती है ताकि आप खुद नया फोन खरीदें. इस समय के बाद आपका स्मार्टफोन हैंग और स्लो हो जाता है क्योकि इसे नए अपडेट और फीचर्स नहीं मिलते जो समय के साथ जरुरी होते हैं.
इस समय के बाद बदल लेना चाहिए फोन
कुल मिलाकर एक नए स्मार्टफोन को आप 3 से 4 साल तक आराम से चला सकते हैं जिसमें आपको समय-समय पर नए अपडेट और फीचर्स मिलेंगे. इसके बाद अगर आपका फोन आपको परेशान कर रहा है तो आप नया फोन खरीद सकते हैं. ये पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है कि आप कब नया फोन खरीदें क्योंकि कई लोग शौक के चलते नया फोन खरीदते हैं तो कुछ जरूरत पड़ने पर. सही समय नए फोन को लेने का 4 से 5 साल बाद है. ध्यान रखें, आपकी आवश्यकता ही ये तय करती है कब आपको नया फोन लेना है.
यह भी पढ़ें: MWC 2023: यहां होगा साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो, जहां इवेंट में पेश होंगे ये स्मार्टफोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)