नई दिल्ली: आजकल हाईस्पीड मोबाइल इंटरनेट का यूज बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना काल में जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उनके लिए एक जीबी या फिर डेढ़ जीबी डेटा नाकाफी साबित हो रहा है. ऐसे में उन्हें जरूरत है ज्यादा जीबी वाले प्लान की. जियो, एयरटेल और वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए 2 GB डेटा के साथ कई शानदार ऑफर्स पेश कर रही हैं. आइए जानते हैं उन ऑफर्स के बारे में.


249 रुपये में Reliance jio का प्लान
Reliance jio इस प्लान में अपने यूजर्स को 2 जीबी डेटा के साथ-साथ जियो टू जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस दे रही है. इसके अलावा दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इसमें 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं. ये प्लान 28 दिन के लिए वैलिड है.


444 रुपये में Reliance jio का प्लान
जियो के इस प्लान के तहत हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाता है. साथ ही 100 एसएमएस फ्री भी दिए जाते हैं. इसके अलावा जियो टू जियो फ्री कॉलिंग मिलती है. वहीं दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इसमें 2000 मिनट दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 56 दिन तक है.


599 रुपये में Reliance jio का प्लान
जियो के 599 रुपये वाले इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं. जियो टू जियो पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल रही है और दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट दिए जा रहे हैं. ये प्लान 84 दिन तक वैलिड है.


298 रुपये में Airtel का प्लान
Airtel 298 रुपये में 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस फ्री दे रहा है. साथ ही सभी एयरटेल प्लान्स में कंपनी के ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.


349 रुपये में Airtel का प्लान
एयरटेल के इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें फ्री ऐमजॉन प्राइस सब्सक्रिप्शन ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो हर दिन 100 SMS फ्री करने का मौका मिलेगा. ये प्लान 28 दिन तक वैलिड है.


449 रुपये में Airtel का प्लान
इस प्लान में आपको हर दिन 2 जीबी डेटा के अलावा100 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं. इस प्लान के जरिए आप कहीं भी फ्री कॉलिंग कर सकते हैं. यह प्लान 56 दिन तक वैलिड रहता है.


249 रुपये में Vodafone का प्लान
249 रुपये में वोडाफोन यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है. साथ ही इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा 100 मैसेज फ्री कर सकते हैं. डबल डेटा ऑफर के साथ इस प्लान में रोज 2 की जगह अभी 4 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन है.


449 रुपये में Vodafone का प्लान
वोडाफोन के इस प्लान के तहत हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ-साथ 100 एसएमएस फ्री करने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट के मिल रही है.ये प्लान 56 दिन तक वैलिड है.


699 रुपये में Vodafone का प्लान
वोडाफोन के 699 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं. ये प्लान लेने पर आप सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इस प्लान के साथ भी कंपनी डबल डेटा यानी कि रोज 4 जीबी डेटा दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है.


ये भी पढ़ें


1.5 GB डाटा के साथ आते हैं ये किफायती रिचार्ज पैक, फ्री calling के साथ मिलते हैं कई फायदे

अगर आप भी लेना चाहते हैं फैंसी मोबाइल नंबर, तो जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस