नई दिल्ली: आजकल इंटरनेट डेटा काफी सस्ता हो गया है. टेलीकॉम कंपनियों में डेटा प्लान को लेकर होड़ सी लगी रहती है. ग्राहकों बढ़ाने के लिए कंपनियां आए दिन एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती हैं. इस वक्त देश में तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन. आइए जानते हैं 199 रुपये में इन तीनों कंपनियों में से कौन सी कंपनी बेस्ट प्लान ऑफर कर रही है.
रिलायंस जियो का 199 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का 199 रुपये वाला प्लान यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा दे रही है. इसके अलावा जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं. इस प्लान के तहत यूजर्स 100 एसएमएस फ्री भेज सकते हैं. यही नहीं कंपनी इसमें कंपनी इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
एयरटेल का 199 रुपये वाला रिचार्ज पैक
रिलायंस जियो के मुकाबले एयरटेल 199 रुपये में कम डेटा प्रोवाइड करवा रही है. इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन एक जीबी डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड हैं. इसमें किसी तरह की कोई FUP लिमिट नहीं है. साथ ही साथ यूजर्स हर दिन 100 मैसेज फ्री भेज सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की रखी गई है.
वोडाफोन-आइडिया का 199 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया भी 199 रुपये में हर दिन एक जीबी डेटा ऑफर कर रही है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड मिनट्स दिए जा रहे हैं. वहीं लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स पूरी तरह फ्री हैं. इस प्लान में आप हर दिन 100 एसएमएस फ्री भेज सकते हैं. साथ ही साथ इस पैक में कंपनी वोडाफोन प्ले और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री दे रही है.
ये भी पढ़ें
Work from home के लिए ये है बेस्ट डेटा रिचार्ज प्लान्स, मिलेंगे ये फायदे
पंजाबः PUBG के चक्कर में 16 साल के लड़के ने दादा के अकाउंट से उड़ा दिए 2 लाख रुपए