Telecom Company With Highest Customers: टेलीकॉम जगत में इस वक्त तीन ही ऐसी कंपनी हैं जिनका नाम आप सभी ने ज्यादा सुना होगा. इसमें जियो, एयरटेल और VI का नाम शामिल है. रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच तो कड़ा कंपटीशन चलता है. दोनों अपने यूजर बेस को बढ़ाने के समय-समय पर कई कदम उठाते हैं. क्या आपने कभी ये सोचा कि भारत में किस कंपनी का सिम कार्ड सबसे ज्यादा यूज किया जाता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.
सबसे ज्यादा इस कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं लोग
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2022 में एयरटेल और जियो के नेटवर्क में कुल 25 लाख नए यूजर जुड़े जबकि इस अवधि में vodafone-idea को 18.3 लाख लोगों ने छोड़ दिया. यानि कंपनी को बड़ी संख्या में नुकसान हुआ. नवंबर 2022 में रिलायंस जियो के साथ 14.26 लाख नए यूजर जुड़े जिसके बाद कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या भारत में 42.13 करोड़ हो गई है. रिलायंस जियो भारत की पहली ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जिसका इतना बड़ा यूजर बेस है. यानी भारत में रिलायंस जियो की सिम सबसे ज्यादा यूज की जाती है.
एयरटेल की बात करें तो पिछले साल नवंबर में एयरटेल के साथ 10.56 लाख यूजर जुड़े जिसके बाद एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या 36.60 करोड़ हो गई है. इधर वोडाफोन-आइडिया को लगातार नुकसान हो रहा है और पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी को 18.27 लाख लोग छोड़कर चले गए जिसके बाद कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 24.37 करोड रह गई है.
एयरटेल ने लॉन्च किए 2 नए प्लान
भारतीय एयरटेल ने हाल ही में अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में 2 नए प्लान ऐड किए हैं. कंपनी ने 489 रुपये और 509 रुपये के दो प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. 489 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 50 जीबी डेटा और 509 रुपये के प्लान में 60 जीबी डेटा 1 महीने की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है. इसके अतरिक्त इन प्लांस में आपको कॉलिंग, एसएमएस आदि का भी लाभ मिलता है.