नई दिल्ली: भारत की टीवी और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी Kodak (SPPL) ने स्मार्ट टीवी सेगमेंट में अपनी नई रेंज को लॉन्च किया है. कंपनी ने CA सीरीज को भारत में उतारा है और इस सीरीज में 43इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्मार्ट टीवी शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दें कि SPPL, जोकि भारत में कोडक का ब्रांड लाइसेंस है.


कीमत और उपलब्धता


Kodak की यह नई सीरीज फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और बात कीमत की करें तो यह रेंज 23,999 रुपये से शुरू होती है. ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इनमें खास फीचर्स को भी शामिल किया है.


Kodak की CA सीरिज एंड्रॉइड बेस्ड है. ये सभी स्मार्ट टीवी बेज़ेल-लेस डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनका डिजाइन मॉडर्न है. इन स्मार्टटीवी में डॉल्बी विजन, 4k HDR10, एंड्रॉइड 9.0 इंटरफ़ेस, डॉटीएस ट्रू सराउंड के साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस, यूएसबी 3.0, एचडीएमआई एआरसी / सीईसी और ब्लूटूथ 3.0.5 के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं.


ग्राहकों के लिए कंपनी ने इनके साथ  खास रिमोट भी दिया है जिस पर नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, यूट्यूब और गूगल प्ले स्टोर के लिए हॉट Key दी गई हैं. साथ ही कई अन्य फीचर्स से भी यह लैस है.


इस मौके पर SPPL के डायरेक्टर और CEO अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि Google के साथ साझेदारी में हमने आधिकारिक एंड्रॉइड टीवी  लॉन्च किये हैं. हमारा उद्देश्य देश के प्रत्येक घर तक इन स्मार्ट टीवी को पहुंचना है और हम अपने मजबूत चैनल नेटवर्क के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. पिछले 4 सालों में, कोडक एचडी एलईडी टीवी में काफी वृद्धि हुई है. इस साल, हम भारतीय टेलीविजन बाजार में 8 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य बना रहे हैं. हमें उम्मीद है टीवी की नई सीरिज ग्राहकों को काफी पसंद आएगी.


यह भी पढ़ें 


POCO X2 बना Flipkart पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जानें फीचर्स