बेशक कोरोना के मामले अब लगभग खत्म हो रहे हैं और ऑफिस भी खुलने लगे हैं, लेकिन वर्क फ्रॉम होम कल्चर ने लैपटॉप का यूज बढ़ा दिया है. लगातार यूज होने से लैपटॉप की बैटरी पर भी असर पड़ता है और बैटरी जल्दी जल्दी खत्म होने लगती है. ऐसी स्थिति में कई लोग बैटरी बदल देते हैं या फिर लैपटॉप बदलने की सोचने लगते हैं. आज हम आपको बताएंगे कुछ ट्रिक जिनसे आपके लैपटॉप की बैटरी ठीक हो जाएगी और अच्छा बैकअप देगी.
विंडो 11 में आ जाएं
फोन की तरह ही आपके लैपटॉप में भी बैटरी सेवर मोड का विकल्प मिलता है. यह ऑप्शन Window 11 पर स्मूदली काम करता है. आपको इस सेटिंग को ऑन करके रखना है. इसके बाद बैटरी जल्द खत्म होने की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी.
इन सेटिंग में भी करें बदलाव
विंडो 11 में आने के अलावा आपको अपने लैपटॉप की सेटिंग में भी कुछ बदलाव करने की जरूरत है. आपको नीचे बताए गए बदलाव फौरन करने चाहिएं.
- लैपटॉप ऑन है तो स्टार्ट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग टाइप कर दें.
- सेटिंग में आपको सिस्टम मेन्यू ऑप्शन दिखेगा. यहां आपको पावर एंड बैटरी के विकल्प को सिलेक्ट करना है.
- अब बैटरी के विकल्प पर क्लिक करके बैटरी सेवर ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- अब आपको Turn On Now पर क्लिक करना है.
- इसके बाद बैटरी पर्सेंटेज की वो लिमिट तय करें, जिसके बाद आप चाहते हैं कि बैटरी सेवर काम करने लगे.
- हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि इस सेटिंग को ऑन करने के बाद लैपटॉप में कभी कभार लैगिंग की समस्या भी आने लगेगी.
ये भी पढ़ें
Facebook के CEO किसी को नौकरी पर रखते समय क्या देखते हैं, जानिए
अगर फेसबुक में नहीं ऑन की है ये सेटिंग तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट, इस तरह कर सकते हैं एक्टिवेट