Laptop Tips: ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें कार में सफर करते वक्त भी अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करना पड़ता है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स का लैपटॉप कार में ही डिस्चार्ज हो जाता है, और उन्हें उसी वक्त अपने लैपटॉप पर कोई काम करना बेहद जरूरी होता है, लेकिन कार या किसी भी गाड़ी में उनका लैपटॉप चार्ज नहीं हो पाता है, और यह उनके लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है.


कार में लैपटॉप कैसे चार्ज करें?


हम अपने इस आर्टिकल में आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं. अगर आप कार या किसी गाड़ी में सफर करते वक्त अपने लैपटॉप को चार्ज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मार्केट से एक कार चार्जर खरीदना पड़ेगा.


आप किसी भी कंपनियों के कार चार्जर को ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से खरीदकर अपनी कार में फिट कर सकते हैं, जिसके बाद आप अपनी कार में ट्रैवल करते टाइम भी लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं. आइए हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाले कुछ कार चार्जर के बारे में बताते हैं.


Vantro Car Power Inverter 200W


कार में लैपटॉप चार्ज करने के लिए वैंट्रो कार पावर इन्वर्टर एक अच्छा विकल्प है. वैंट्रो कंपनी का यह कार चार्जर 200W का होता है. इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले मौजूद रहता है, और इस डिवाइस की मदद से आप अपने कार में 4 अलग-अलग डिवाइस को एक साथ चार्ज करते हैं. इसमें यूएसबी के 4 स्लॉट्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से यूजर्स लैपटॉप के साथ-साथ आईफोन, आईपैड समेत 200 वॉट के अंदर आने वाले सभी डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं. इस कार चार्जर के जरिए आपका लैपटॉप तेजी से भी चार्ज हो सकता है, क्योंकि यह फास्ट चार्जिंग की सुविधा मुहैया कराता है.


BESTEK 400W Power Inverter Dual Outlets


इस लिस्ट में बेस्टेक कंपनी का भी एक कार चार्जर है, जो 400W की क्षमता के साथ आता है. इस कार चार्जर की मदद से आप 400 वॉट तक के डिवाइस को अपनी कार में सफर करते हुए चार्ज कर सकते हैं. इस डिवाइस की मदद से यूजर्स अपनी कार में लैपटॉप चार्ज सकते हैं, और इस डिवाइस को कार में लैपटॉप चार्ज करने के लिए सबसे अच्छे डिवाइस में से एक माना जाता है. इस डिवाइस में एक एलईडी डिस्प्ले होती है, जो इनपुट, आउटपुट वोल्टेज और बैटरी लेवल दिखाते रहती है.


यह भी पढ़ें: नया साल शुरू होते ही शुरू हुई Apple Days Sale, 7 जनवरी तक बेहद सस्ती कीमत में खरीद पाएंगे iPhone 15 Pro, iPad और MacBook