जितनी तेजी से दुनिया आधुनिक हुई है, अपराध और अपराधियों ने भी उतनी ही तेजी से आधुनिकता को अपनाया है. आज हर इंसान के हाथ में मोबाइल फोन और इंटरनेट की सुविधा है, वह एक क्लिक से कुछ भी कर सकता है. लेकिन यही सुविधा कब उसे बड़ा चूना लगवा दे कुछ नहीं कहा जा सकता. हाल ही में आपने लोन देने वाले तमाम तरह के एप के बारे में खूब सुना होगा, इसके साथ ही इनके फ्रॉड के बारे में भी सुना होगा. साइबर दोस्त ने इसी को लेकर एक चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि अगर आप लार्ज टका लोन ऐप (Large Taka Loan App) का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं.


क्या है साइबर दोस्त की चेतावनी


आजकल देश भर में लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए स्मार्ट पुलिसिंग की जा रही है, इसके लिए बकायदा पुलिस विभाग का एक तबका जिसे साइबर दोस्त भी कहते हैं वह सक्रिय है. इसी साइबर दोस्त ने एक लोन एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से फर्जी है, इसलिए लोगों को इसे इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. कू एप पर गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले साइबर दोस्त ने एक चेतावनी जारी करते हुए लिखा, "लार्ज टका नाम जैसे फर्जी लोन एप से सावधान रहें. यह गणपति फिन-लीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं. वित्तीय धोखाधड़ी के अलावा यह एप्स आपके पर्सनल डाटा को चुराकर इनका दुरुपयोग भी कर सकते हैं."







किस तरह पहचानें फर्जी एप्स को


आपके फोन में एक प्ले स्टोर नाम का एप होगा, जहां से आप तमाम तरह के एप्स अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं. प्ले स्टोर पर इस वक्त इस तरह के फर्जी एप का भंडार है. ऐसे में अगर आपने कोई गलत या फर्जी ऐप इंस्टॉल कर लिया तो यह आपका पर्सनल डाटा चुरा कर उसका दुरुपयोग कर सकते हैं. इस तरह के ऐप और वेबसाइट को पहचानने का सबसे आसान तरीका है कि जैसे ही आप इन्हें अपने फोन में इंस्टॉल करेंगे तुरंत आपके सामने तमाम तरह के ऐड ब्लिंक होने लगेंगे, ऐसे में अगर आपने गलती से भी किसी पर क्लिक कर दिया तो आप को चूना लगना तय है.


ऑनलाइन फ्रॉड की तुरंत शिकायत दर्ज कराएं


अगर आप गलती से कभी किसी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो घबराने के बजाय तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराएं. इसके लिए आपको थाना जाने की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही 1930 नंबर पर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं आप ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत www.cyebrcrime.gov.in पर दर्ज करा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: वॉट्सएप पर ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें? जानिए पूरा प्रोसेस