(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
20 हजार से शुरु होने वाले लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं ऑप्शन
अगर आप कम कीमत में एक शानदार 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये 3 शानदार ऑप्शन हैं. 20 हजार से 40 हजार की रेंज में आपको ये फोन मिल जाएंगे.
स्मार्टफोन का मार्केट तेजी से बदल रहा है. लोगों की जरूरत और आने वाली टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए बाजार में नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. ऐसे में 5G स्मार्टफोन तेजी से मार्केट में अपनी जगह बना रहे हैं. हालांकि अभी 5G टेक्नोलॉजी भारत में नहीं है लेकिन इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. मोबाइल निर्माता कंपनी भी यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 5G नेटवर्क के साथ नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. आपको बजट से लेकर फ्लैगशिप तक हर रेंज के 5G स्मार्टफोन मिल जाएंगे. हाल में कई स्मार्टफोन्स इस सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं. आज हम आपको ऐसे तीन स्मार्टफो के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच में है. आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी फोन खरीद सकते हैं.
Moto G 5G- अगर आपका बजट 20 हजार के आसपास का है तो आपके लिए मोटोरोला का Moto G 5G एक शानदार ऑप्शन है. इस फोन में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा, स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ LCD IPS HDR10 मैक्स विजन डिस्प्ले मिलेगा. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी का प्रोसेसर दिया गया है. जो एंड्रॉइड 10 पर काम करता है. फोन को पावरफुल बनाने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है. आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर सेकेंडरी कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. अगर कीमत की बात करें तो आप इस फोन को 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Vivo V20 Pro- 29,990 रुपये में आपको वीवो का ये स्मार्टफोन मिल जाएगा. इस फोन को सिंगल वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको 6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल का है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और एंड्रॉइड 11 पर काम करता है. आप मेमोरी को कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है. आपको इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर और फ्रंट के लिए ड्यूल सेंसर दिया गया है. जिसमें पहला सेंसर 44 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है.
Xiaomi Mi 10T Pro- अगर आपका बजट 40 हजार तक है तो आप शाओमी का ये 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 39,999 रुपये है. फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए ये शानदार फोन है. आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल, जिसका अपर्चर f/1.69 है. दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल जिसका अपर्चर f/2.4 का है. तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल जिसका अपर्चर f/2.4 का है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर सेंसर दिया गया है. आपको फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ LCD डॉट डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल का है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है जो एंड्रॉइड 11 पर काम करता है.