आजकल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से एक शानदार फोन मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. अगर आप 10 हजार के बजट में एक शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो 2021 में Samsung और Vivo ने अपने दो लेटेस्ट फोन लॉन्च किए हैं. बजट सेगमेंट के इन दोनों स्मार्टफोन में आपको दमदार बैटरी मिलेगी. दोनों फोन में लेटेस्ट फीचर्स और शानदार फोटो के लिए 4 कैमरे दिए गए हैं. इन दोनों फोन के अलावा आपको मार्केट में 10 हजार की कीमत में और कई स्मार्टफोन मिल जाएंगे. आइये जानते हैं इनके खास फीचर्स और कीमत.
Samsung Galaxy M02s के स्पेसिफिकेशन और कीमत
सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1,560 पिक्सल का है. परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर, 64GB की स्टोरेज और 4GB रैम दी गई है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. ये स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर बेस्ड है. फोन में 5,000mAh की मजबूत बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बात करें इसके कैमरे की तो इसमें 4 कैमरे का ऑप्शन है. जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है भारत में इस फोन की कीमत करीब 10,000 रुपये है.
Vivo Y12s के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है. इसकी स्क्रीन 6.51-इंच HD+ IPS की है. फोन में आपको 3GB रैम, स्नैपड्रैगन 439 का प्रोसेसर मिलेगा. फोटोग्राफी के लिहाज से भी ये काफी अच्छा फोन है इसके रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे मिलेंगे. सेल्फी और वीडियो कॉल के 8MP का कैमरा दिया गया है. फोन की इंटरनल मेमोरी 32GB है, जिसे आप बढ़ा सकते हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और एक माइक्रो-USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. वहीं साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. जिसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. फोन के 3GB + 32GB वेरिएंट वाले मॉडल के लिए आपको 9,990 रुपये देने होंगे. आपको दो कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू में ये फोन मिलेगा.
Redmi 9 Power के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
साल 2020 के आखिर में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन बजट सेगमेंट के शानदार फोन में से एक है. शाओमी के Redmi 9 Power में 6000mAh की दमदार बैटरी और 48 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर वर्क करता है. फोन में आपको 6.53 इंच फुल HD + डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 का प्रोसेसर, 4 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन के रियर में चार कैमरे हैं जिसमें 48 MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 8 MP का एक और 2 MP के दो सेंसर दिए गए है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपये है.