iQOO इंडिया में अपनी 5G फोन की फ्लैगशिप को आगे बढ़ाने जा रही है, कंपनी जल्द ही iQOO 12 फोन को इंडिया में पेश कर सकती है. आईक्यू का ये फोन गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. जानकारी के अनुसार आईक्यू 12 में आपको 16 MP का पावरफुल सेल्फी कैमरा मिलेगा. अगर आप विस्तार से इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां हम इसकी सभी डिटेल्स आपको बता रहे हैं.


कब लॉन्च होगा iQOO 12 फोन


आईक्यू इस फोन को ग्लोबल मार्केट में 7 दिसंबर को लॉन्च करेगी, लेकिन इंडिया में iQOO 12 फोन की लॉन्चिंग 12 दिसंबर को की जाएगी. आपको बता दें आईक्यू का ये फोन बजट सेगमेंट के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं iQOO 12 फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में.


iQOO 12 के स्पेसिफिकेशन्स


रिपोर्ट की मानें, तो iQOO 12 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट दिया जा सकता है. इसके अलावा iQOO 12 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी. फोन में 1.5k रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया जाएगा. इसके अलावा फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में एचडीआर10 प्लस सपोर्ट दिया गया है. फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा. फोन एड्रिनो 750 जीपीयू सपोर्ट के साथ आएगा. अगर कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो पोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा. साथ ही 64MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा. साथ ही 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.


अगर कीमत की बात करें, तो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट स्मार्टफोन करीब 45 हजार रुपये में आएगा. जबकि 16 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 50 हजार रुपये में आएगा. फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. फोन कई कलर ऑप्शन में आएगा.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें : 


Black Friday Sale : स्मार्टफोन्स से लेकर होम एप्लायंस तक मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां उठा सकते हैं ब्लैक फ्राइडे सेल का फायदा