नई दिल्ली: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lava ने भारत में अपना नया फीचर मोबाइल फोन LAVA A1 Colors को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि इस फोन की कीमत सिर्फ 999 रुपये रखी है. इस फोन में कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो इसे फीचर फोन सेगमेंट में एक खास डिवाइस बनाते हैं. आइये जानते है इसके बारे में-


LAVA A1 Colors  में 1.8 इंच का TFT डिस्प्ले दिया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 128 x 160 है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन में 800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने पर तीन दिन तक चलेगी.


यह फोन 7 भाषाओं का सपोर्ट करता है जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तलुगू, कन्नड़, पंजाबी और गुजराती भाषा शामिल हैं. इसके अलावा इसमें कैलेंडर, स्टॉपवॉच, कैल्क्यूलेटर, और अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं इसमें इंस्टैंट टॉर्च और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे खास फीचर्स भी दिए हैं. इसमें कॉन्टैक्ट फोटोज और आइकन सपोर्ट भी दिया गया है.


ग्राहकों के लिए इस फोन को लाइट ब्लू, ग्रून और मैजेंटा कलर ऑप्शन में उतारा गया है. कंपनी ने इस फोन को होली के मौके पर लॉन्च किया है. सबसे खास बात तो यह है कि कंपनी इस फोन पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है.


छोटे शहरों, कस्बों में आज भी फीचर फोन को काफी पसंद किया जाता है. फीचर फोन ऐसे ग्राहक भी ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं जो स्मार्टफोन के साथ एक अलग से फोन रखते हैं ताकि इमरजेंसी के समय यूज़ किया जा सके क्योंकि फोन की बैटरी लाइफ काफी ज्यादा होती है. अब देखना होगा 999 की कीमत वाले इस फोन को ग्राहकों का कितना प्यारा मिलता है.


यह भी पढ़े 

WD ने भारत में लॉन्च की नई स्लिम 5TB हार्ड ड्राइव, अब डेटा रहेगा सेफ