भारत में लॉन्च हुआ Ring लाइट से लैस सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी
Lava Blaze 2 5G: लावा ने बाजार में आज एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जिसमें रिंग लाइट दी गई है. जानिए कितनी है कीमत
Lava Blaze 2 5G Price: लावा ने बाजार में Lava Blaze 2 5G को आज 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और लावा के आधिकारिक स्टोर से खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन की पहली सेल 9 नवंबर से शुरू होगी. स्मार्टफोन को कंपनी ने 4/64GB और 6/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है. बेस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है. Lava Blaze 2 5G को आप ब्लैक, ब्लू और ग्लास लैवेंडर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
स्पेसिफिकेशन क्या हैं?
Lava Blaze 2 5G में कंपनी ने राउंड मॉड्यूल में कैमरा सेटअप दिया है जिसमें आपको रिंग लाइट मिलती है. ये सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जिसमें आपको रिंग लाइट दी गई है. फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP+0.08MP के दो कैमरा हैं. फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के चार्जिंग के साथ दी गई है.
इस 5G फोन में 6.56 इंच की HD Plus IPS LCD डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ और MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता है. कंपनी ने दावा किया है कि ये प्रोसेसर 3,90,000 से ऊपर का Antutu स्कोर प्रदान करता है. ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बढ़िया है जो एकदम सस्ते में 5G फोन लेना चाहते हैं.
Lava Blaze 2 5G launched in India.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 2, 2023
Specifications
📱 6.56" HD+ IPS LCD display
90Hz refresh rate
🔳 MediaTek Dimensity 6020
LPDDR4x RAM and UFS 2.2 storage
🍭 Android 13 (Android 14 update+ 2 security patches update)
📸 50MP+0.08MP (VGA) rear
📷 8MP front camera
🔋 5000mAh… pic.twitter.com/RnFzcn3PK2
1,000 ज्यादा में मिलता है ये धांसू फोन
अगर आप 1,000 रुपये ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो आपके लिए Redmi 12 5G स्मार्टफोन भी बेस्ट है. इसमें स्नैपड्रैगन 4th जेन 2 चिप दी गई है जो सेगमेंट में पहली बार है. Redmi 12 5G को आप अमेजन से 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. मोबाइल फोन में आपको 50MP का कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. लावा के फोन के मुकाबले इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर बढ़िया है.
यह भी पढ़ें:
दिवाली सेल में खरीदने वाले हैं एक नया फोन तो ये रहे कुछ बेस्ट ऑप्शन, मिलेगी बंपर छूट