देसी ब्रांड LAVA ने बिखेरा जलवा, बेहद सस्ता स्मार्टफोन किया पेश, जानें सबकुछ
लावा युवा 2 (LAVA Yuva 2) में 13MP डुअल एआई रियर कैमरा और स्क्रीन फ्लैश के साथ 5MP फ्रंट कैमरा है.
देसी स्मार्टफोन ब्रांड लावा (LAVA) ने बुधवार को एक और सस्ता स्मार्टफोन लावा युवा 2 (LAVA Yuva 2) को लॉन्च किया. कंपनी ने इस फोन को 6,999 रुपये में पेश किया है. सस्ते बजट में इस फोन के आने से बाजार में कॉम्पिटीशन और तेज होने के आसार हैं. कस्टमर इस स्मार्टफोन को बुधवार से लावा के खुदरा नेटवर्क पर खरीद सकते हैं.
लावा युवा 2 का स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन ग्लास बैक फिनिश के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है. यह हैंडसेट तीन कलर- ग्लास ब्लू, ग्लास लैवेंडर और ग्लास ग्रीन में उपलब्ध है. युवा 2 में UFS 2.2 Compliant 64 जीबी रोम के साथ 3 जीबी रैम के साथ यूनिसोक टी606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसे एक्स्ट्रा 3जीबी वर्चुअल रैम से एक्सटेंड किया जा सकता है. नया स्मार्टफोन लावा के नए SINK डिस्प्ले व्यू के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. सिंक डिस्प्ले व्यू हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और कम बेज़ेल्स पर केंद्रित है.
कैमरा और बैटरी
लावा युवा 2 (LAVA Yuva 2) में 13MP डुअल एआई रियर कैमरा और स्क्रीन फ्लैश के साथ 5MP फ्रंट कैमरा है. साथ ही इसमें साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एनोनिमस ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन भी मौजूद है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है और यह टाइप-सी 10W चार्जर के साथ आता है. युवा 2 फिलहाल एंड्रॉयड 12 पर चलता है. कंपनी (LAVA) ने दो साल कीअवधि के लिए एक एंड्रॉयड अपग्रेड और तिमाही सिक्योरिटी अपडेट अपडेट का भी वादा किया.
फ्री होम डिलीवरी की होगी सुविधा
लावा (LAVA) ने कहा है कि बिक्री LAVA Yuva 2 sale) के बाद बेहतर उपभोक्ता अनुभव के लिए, ग्राहकों को 'फ्री होम डिलीवरी' की भी सुविधा दी जाएगी, जिसमें ग्राहकों के दरवाजे पर सेवा प्रदान की जाएगी. ग्राहक फोन की वारंटी अवधि के भीतर सर्विस. का लाभ उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें
लैपटॉप के लिए है सिर्फ 20,000 रुपये तक का बजट! खरीद सकते हैं ये मॉडल, उम्मीदों पर उतरेंगे खरा