Lava Yuva 2 Pro : लावा ने भारत में अपना एंट्री-लेवल युवा 2 प्रो (Lava Yuva 2 Pro) लॉन्च कर दिया है. इस शानदार स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio G37 चिपसेट, 13MP AI ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी मिल रही है. कंपनी ने फ़ोन में एक्स्ट्रा 3GB वर्चुअल रैम और 4GB रैम का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी की मानें तो फोन में प्रीमियम ग्लास फिनिश दिया गया है. 


Lava Yuva 2 Pro की कीमत और उपलब्धता


Lava Yuva 2 Pro को भारत में केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. फोन के इस 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है. कॉलर ऑप्शन की बात करें तो यह ग्लास व्हाइट, ग्लास लैवेंडर और ग्लास ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. अगर आप इस फोन को ख़रीदना चाहते हैं तो मल्टी-ब्रांड ऑफलाइन रिटेल स्टोर, लावा की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. 


Lava Yuva 2 Pro के फीचर्स 



  1. डिस्प्ले : 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले 

  2. प्रोसेसर : MediaTek Helio G37 चिपसेट

  3. कैमरा : ट्रिपल रियर कैमरा, 13MP का प्राइमरी सेंसर

  4. सेल्फी कैमरा : 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा

  5. बैटरी : 5,000 एमएएच की बैटरी

  6. ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 12 


फोन की डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है. फोन में आपको 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Lava Yuva 2 Pro में इनबिल्ट कैमरा फीचर में ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, एआई, प्रो, पैनोरमा, स्लो मोशन, फिल्टर्स, जीआईएफ, टाइमलैप्स और इंटेलिजेंट स्कैनिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि फोन में Android 13 अपग्रेड, दो साल का सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेगा.


फ्री होम सर्विस 


कंपनी ने कहा है कि अगर फोन की बेहतर बिक्री होती है तो  ग्राहकों को 'घर पर फ्री सर्विस सेवा' दी जाएगी, जिसमें ग्राहकों के दरवाजे पर सर्विस प्रोवाइड की जाएगी 


Poco C55 भी हुआ लॉन्च


पोको ने अपना नया फोन 'पोको C55' भी लॉन्च कर दिया है. यह फोन बेहद कम कीमत में कंपनी ने लॉन्च किया है. ऐसे लोग जो सस्ते में एंड्रॉयड का भरपूर मजा उठाना चाहते हैं उनके लिए पोको C55 बेस्ट ऑप्शन है. पोको के 4/64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है.


यह भी पढ़ें - Noise ने लॉन्च की सिर्फ 1 हजार वाली ये नई स्मार्टवॉच, फीचर्स जान खरीदने का करेगा मन