नई दिल्ली: लावा (Lava) इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Z53 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 4,829 रुपये रखी है. यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. ग्राहक इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.नया Lava Z53 प्रिज्म रोज और प्रिज्म ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा.


नए Lava Z53 में 6.1 इंच का डिस्प्ले लगा है जोकि कि एचडी रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें ड्यूड्रॉप आईपीएस पैनल दिया है, यह पैनल काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में यूजर्स को इसमें विडियो और फोटो देखने में मजा आएगा.


परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.4GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा है, यह फोन 1GB/2GB रैम के ऑप्शन में मिलता है. इस फोन में सबसे खास बात यह है कि इसमें फेस अनलॉक का सपॉर्ट मिलता है, जोकि महज 0.4 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है.


फोटोग्राफी के लिए इस फोन में रियर पैनल पर 8MP का कैमरा दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलता है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर काम करता है.


इस फोन में 4120mAh की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह दो दिन तक चलती है. इतना ही नहीं फुल चार्ज में इससे 35 घंटे तक वॉइस कॉलिंग की जा सकती है.


ग्राहकों के लिए नए Lava Z53 स्मार्टफोन पर रिलायंस जियो का ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसमें ग्राहकों को 1200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 50GB डेटा मिलेगा. कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकता है. अगर आपका बजट सिर्फ पांच हजार रुपये तक ही है तो आप इस फोन को खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं.