फिर सामने आए वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के लीक्स, डुअल पंच होल डिस्प्ले से होगा लैस
जो लीक्स सामने आएं हैं उनके अनुसार वनप्लस 8 भी वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7 टी प्रो की तरह ही बाईं और दाईं ओर से घुमावदार हो सकता है. गौर करने वाली बात ये है कि इस फोन में डुअल होल-पंच डिस्प्ले है.
नई दिल्ली: वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन के लीक्स इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. लीक्स में मोबइल में पंच होल डिस्पले दिखाई दे रहा है. तीस्वीरों को ध्यान देखने पर मालूम होता है कि स्मार्टफोन के कलर में भी बदलाव किया गया है. जो लीक्स सामने आएं हैं उसके मुताबिक वनप्लस 8 भी वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7 टी प्रो की तरह ही बाईं और दाईं ओर से घुमावदार हो सकता है.
गौर करने वाली बात ये है कि इस फोन में डुअल होल-पंच डिस्प्ले है. जिसका मतलब डिवाइस में दो सेल्फी कैमरे होंगे. बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस में भी डुअल फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफोन पीछे से बिल्कुल बदला हुआ दिखाई दे रहा है. जिसका इस्तेमाल पहले किसी भी वनप्लस सीरीज में नहीं हुआ है.
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ जो कैमरा लगा है वो वनप्लस 7t प्रो के कैमरे से थोड़ा अलग ही दिखाई दे रहा है. वहीं डिवाइस के निचले हिस्से पर 5जी का लोगो भी दिखाई दे रहा है लेकिन लीक हुई तस्वीरों में ये लोगो धुंधला दिखाई दे रहा है. इसके अलावा इसमें एक अलर्ट स्लाइडर और ऑक्सीजन ओएस ऐप ड्रॉअर भी दिखाई दे रहा है.
फिलहाल लीक्स के आधार पर ही वन प्लस 8 और वन प्लस 8 प्रो को जज किया जा सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी दोनों स्मार्टफोन के फोटो इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं. भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट का बात करें तो वनप्लस की एक अलग ही इमेज है.
लोगों को उम्मीद है कि डिवाइस में एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, क्वाड रियर-फेसिंग कैमरा और बड़ी बैटरी होगी. वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो दोनों, सैमसंग गैलेक्सी एस और एप्पल आईफोन 11 सीरीज को टक्कर देगा.