Telegram के इन जबरदस्त फीचर्स के बारे में जान लीजिए, आएगा काम
टेलीग्राम एप इन दिनों व्हाट्सएप के विकल्प के रूप में लोकप्रिय हो रहा है. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो यूनिक हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऐप लगातार फीचर अपडेट कर रहा है.
नई दिल्ली: भारत में टेलीग्राम के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी विवादों में है और लोग इसके विकल्प तलाश रहे हैं. ऐसे में यह ऐप उनकी पसंद बन रहा है. आज आपको टेलीग्राम के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने एक्सपीरियंस को शानदार बना सकते हैं. टेलीग्राम लगातार अपने फीचर्स को एडवांस बना रहा है.
मैसेज को कर सकते हैं शेड्यूल और एडिट
टेलीग्राम में आप अपने समय के अनुसार मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. आसान भाषा में कहें तो आप अपने मैसेज को एक निश्चित समय के लिए सेट करते हैं, इस समय पर आपका मैसेज ऑटोमैटिक तरीके से सेंड हो जाएगा. इसके अलावा आप टेलीग्राम में अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकते हैं. यह सुविधा अन्य अप में नहीं मिलती.
आसपास के यूजर्स से हो सकते हैं कनेक्ट
टेलीग्राम के यूजर्स अपने आसपास के कांटेक्ट को लोकेट कर सकते हैं. इससे आप बहुत जल्दी दूसरे व्यक्ति से टेलीग्राम के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं. इस ऐप का यह फीचर ज़बरदस्त है.
अनलिमिटेड स्टोरेज और शेयरिंग क्षमता
टेलीग्राम आपको अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता है. इसके जरिए आप अपने डेटा को क्लाउड पर सेव कर सकते हैं. इसके अलावा आप टेलीग्राम पर 1.5 GB तक की फाइल शेयर कर सकते हैं. यह फीचर आपकी प्रोफेशनल लाइफ में काफी काम का साबित हो सकता है.