(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Telegram के इन जबरदस्त फीचर्स के बारे में जान लीजिए, इन्हें इस्तेमाल करना है बेहद आसान
टेलीग्राम को देश और दुनिया में व्हाट्सएप के बेहतरीन विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसमें कई एडवांस और यूनिक फीचर्स दिए गए हैं.
नई दिल्लीः देश में टेलीग्राम एप के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. अधिकतर लोग इसे व्हाट्सएप का अच्छा विकल्प मानते हैं. व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर लोग चिंतित हैं और ऐसे में वे टेलीग्राम का रुख कर रहे हैं. वैसे तो टेलीग्राम एप में व्हाट्सएप जैसे तमाम फीचर्स हैं, लेकिन इसके कुछ फीचर्स व्हाट्सएप से ज्यादा एडवांस हैं. इनका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. आज आपको टेलीग्राम के ऐसे तीन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको ऐसे किसी अन्य एप में नहीं मिलते. ये फीचर्स एकदम यूनिक हैं.
सीक्रेट चैट (Secret Chat)
अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इसमें सीक्रेट चैट का शानदार फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर से आप किसी भी चैट को सीक्रेट बना सकते हैं. इस चैट को फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता. साथ ही अगर दूसरा शख्स इसका स्क्रीनशॉट लेता है, तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आप इस चैट में एक ऐसी टाइमिंग सेट कर सकते हैं जिसके बाद वह चैट ऑटोमैटिक तरीके से डिलीट हो जाएगी. इस फीचर से आप अपनी बातचीत को सेफ बना सकते हैं.
क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage)
अधिकतर एप में आपको एक निश्चित स्टोरेज मिलता है, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन टेलीग्राम आपको क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देता है, जिसमें आप अनलिमिटेड स्टोरेज का फायदा उठा सकते हैं. आसान भाषा में कहें, तो अब आपको अपने फोन के स्टोरेज की चिंता नहीं होनी चाहिए. इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने डेटा को सेव कर सकते हैं. क्लाउड स्टोरेज पर कोई भी डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो आसानी से सेव कर सकते हैं. आप कहीं से भी क्लाउड स्टोरेज में लॉगइन करके अपने डाटा को एक्सेस कर सकते हैं.
1.5 GB तक की फाइल शेयरिंग की क्षमता
टेलीग्राम पर आप 1.5 GB तक की फाइल शेयर कर सकते हैं. यह सुविधा आपको व्हाट्सएप में नहीं मिलती है. यह फीचर टेलीग्राम को खास एप बनाता है. इस फीचर का इस्तेमाल पर्सनल के अलावा प्रोफेशनल लाइफ में भी किया जा सकता है. अब किसी भी बड़ी फाइल को शेयर करने की टेंशन से आपको मुक्ति मिल जाएगी.