नई दिल्ली: लेनोवो (Lenovo)ने अपनी A सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन A7 को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी को उम्मीद है नया फ़ोन एंट्री लेवल सेगमेंट काफी पसंद किया जाएगा. इस नए फोन में बड़ी बैटरी के कैमरे पर भी फोकस रखा गया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.


Lenovo A7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


नए A7 में 6.09 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720X1560 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है. लेकिन अभी तक इस फोन की रैम और स्टोरेज की जानकारी नहीं दी गई है. यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया है. पावर के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है.


फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर  में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है.जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.


Realme C3


Lenovo A7 का असली मुकाबला Realme C3 से होगा. इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है जोकि रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है. इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिलता है. परफॉरमेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट लगाया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Realme C3 के रियल में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 12 MP का प्राइमरी लेंस (AI) और 2 MP का लेंस दिया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इसके 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये रखी है.


यह भी पढ़ें 



10000 रुपये के बजट में आते हैं ये खास दमदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स