Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने एक रोबोट लैपटॉप का वीडियो शेयर किया है, जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव है. इस लैपटॉप की खास बात ये है कि ये वॉइस कमांड पर ही ऑन होता है और बंद भी हो जाता है. बर्लिन में चल रहे IFA 2024 में इस लैपटॉप को पेश किया गया है. यह एक कॉन्सेप्ट लैपटॉप है.
लेनोवो द्वारा तैयार किया गया ये लैपटॉप वॉइस कमांड को फॉलो कर रहा है. खास बात ये है कि इसके हिंज भी रोटेट हो जाते हैं. यह ऑनलाइन वीडियो मीटिंग में भी बहुत काम आ सकता है. Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया है.
Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इस लैपटॉप का वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये लैपटॉप बिना छुए काम करने लगेगा और इसमें फॉलो मी का भी ऑप्शन है. लेनोवो ने दिखाया कि Auto Twist AI PC में मोटर सपोर्टेड हिंज का इस्तेमाल किया है. ये हिंज मोटर्स वायर्ड कमांड पर काम करते हैं. यह खुद लैपटॉप और टैबलेट मोड में आता है. यह एक AI-powered-2-in-1 लैपटॉप है.
फॉलो मी फीचर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
लेनोवो के इस लैपटॉप में फॉलो मी फीचर भी दिया गया है. इसकी मदद से यूजर्स को ट्रैक किया जा सकता है. इसमें यूजर्स की मूमेंट के मुताबिक लैपटॉप की स्क्रीन घूमती है. यह फीचर वीडियो कॉल के दौरान काफी उपयोगी हो सकता है.
इस संदर्भ में लेनोवो के कम्युनिकेशन डायरेक्टर जेफ विट ने बताया कि हम अभी इस डिवाइस पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. आने वाले समय में इसे और बेहतर करने की कोशिश है.
ये भी पढ़ें-