Lenovo ने लॉन्च किया धांसू लैपटॉप, AI फीचर्स के साथ चुटकी में एडिट करेगा लंबा-लंबा वीडियो
Lenovo IdeaPad Pro 5i लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है, इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर और 2.8K रिज़ॉल्यूशन वाला 14-इंच OLED डिस्प्ले है. इसकी कीमत 1,09,990 रुपये है।
Lenovo IdeaPad Pro 5i Features: चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड लेनोवो ने भारत में अपना IdeaPad Pro 5i लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर द्वारा संचालित इस लैपटॉप में 2.8K रिज़ॉल्यूशन का 14-इंच OLED डिस्प्ले है. इस लैपटॉप में काफी कूल फिचर्स दिए गए हैं. यदि आपका बजट एक लाख से ऊपर का है तो ये लैपटॉप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
लेनोवो आइडियापैड प्रो 5आई लैपटॉप की कीमत 1,09,990 रुपये है. हालांकि, फिलहाल के लिए ये केवल ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. ये लैपटॉप लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट, इसके अलावा, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. इस लैपटॉप की खरीद पर एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन मुफ्त में मिल जाएगा.
जानें कैसे हैं फीचर्स
लेनोवो आइडियापैड प्रो 5i लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट का 14-इंच 2.8k OLED पैनल है. डिस्प्ले 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर स्पेक्ट्रम को कवर करता है. खास बात ये है कि इसे TUV आईसेफ सर्टिफिकेशन प्राप्त है. लैपटॉप में एक स्पीकर सिस्टम है जो डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड को सपोर्ट करता है. यह लैपटॉप Intel Evo प्रमाणित है और Intel Core Ultra 9 185H प्रोसेसर इंनबिल्ट है. इसकी अधिकतम मेमोरी क्षमता 32GB है और 1TB तक स्टोरेज स्पेस देता है. इसमें एआई फीचर्स भी दिए गए हैं, जिससे आप वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं.
ऐसी ही बैटरी लाइफ
बात करें बैटरी लाइफ की तो लैपटॉप 84Wh बैटरी द्वारा संचालित है. कंपनी के मुताबिक, यह एक बार चार्ज करने पर 11.5 घंटे तक का रनटाइम दे सकता है. आइडियापैड प्रो 5i की बैटरी रैपिड चार्ज एक्सप्रेस चार्जिंग के तहत बिल्ट है, जिसके मुताबिक, यह 15 मिनट के चार्ज पर तीन घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है. इसके अलावा लैपटॉप का डिज़ाइन भी शानदार है और इसका वजन लगभग 1.46 किलोग्राम है.
ये भी पढ़ें-
Vu ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्ट टीवी, मिलेगा 4K डिस्प्ले और Apple AirPlay सपोर्ट