Lenovo Watch Launched: लेनोवो ने भारतीय मार्केट में अपनी एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. वहीं कंपनी ने इसे एमोलेड डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा है. Lenovo Watch में एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग और डिजिटल पेमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.


Lenovo Watch Specifications


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lenovo Watch में कंपनी ने 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले रेजॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल और 326 पीपीआई डेंसिटी को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) मोड भी दिया गया है. इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने मैटल से बनाया है और इसमें सिक्योरिटी के लिए पांडा ग्लास का कवर भी दिया है.


कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. इस फीचर की मदद से स्मार्टवॉच को फोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है जिससे वह सीधे डिवाइस पर कॉल कर और रिसीव कर सकते हैं.


हेल्थ फीचर्स भी हैं मौजूद


इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 70 स्पोर्ट्स मोड्स उपलब्ध कराए हैं. इसमें रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग और योग जैसी एक्टिविटी शामिल है. वहीं स्मार्टवॉच में हेल्थ फीचर्स के रूप में 24/7 रियल टाइम हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) और स्लीप मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं.


यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है जिसका मतलब है कि ये स्मार्टवॉच पानी और धूल से भी नहीं खराब होगी. यह स्प्लैश-प्रूफ और डेली वियर के लिए बेस्ट है. बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी के अनुसार, ये स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 12 दिनों का बैटरी बैकअप प्रदान करती है.


कितनी है कीमत


Lenovo Watch की कीमत 489 युआन यानी करीब 5,801 रुपये रखी गई है. हालांकि इसकी शुरूआती सेल प्राइस अभी 399 युआन यानी करीब 4,708 रुपये ही रखी गई है. इस स्मार्टवॉच की प्री-सेल JD.com पर उपलब्ध है. वहीं इसकी फाइनल पेमेंट 31 अक्टूबर को उपलब्ध होगी. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को स्टॉर्म ग्रे और डीप स्पेस ब्लैक जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है.


यह भी पढ़ें:


BSNL का तोहफा! लॉन्च हो गया सालभर वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जानें बेनिफिट्स