AI फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Lenovo Yoga Slim 7i, जानें कीमत और फीचर्स
Lenovo Laptop: लेनोवो ने भारत में एक जबरदस्त लैपटॉप लॉन्च किया है, जो एआई इंचन प्लस के साथ आता है. आइए हम आपको इस नए लैपटॉप के बारे में बताते हैं.
AI Laptop: लेनोवो ने भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसका नाम Yoga Slim 7i है. यह लेनोवो के पिछले लैपटॉप Yoga Slim 6i का एक अपग्रेड वर्ज़न है. यह लेनोवो की योगा स्लिम सीरीज का पहला लैपटॉप है, जिसे एआई फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. इसके लिए लेनोवो ने इस लैपटॉप में NPU के साथ Lenovo AI Engine+ का इस्तेमाल किया गया है. आइए हम आपको इस लैपटॉप के बारे में बताते हैं.
Lenovo Yoga Slim 7i के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले: इस लैपटॉप में 14 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1920*1200 पिक्सल की रेजॉल्यूशन, HDR 500, 400 निट्स की ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न जैसे कई खास फीचर्स के साथ आता है.
प्रोसेसर: इस लैपटॉप में प्रोसेसर के लिए Intel Core Ultra 7 155H चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए इंटीग्रेटेड इंटेल आर्क ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है.
ऑपरेटिंग सिस्टम: यह लैपटॉप Window 11 ओएस के साथ आता है, जो घर, ऑफिस और स्टूडेंट के लिए काफी उपयोगी है.
रैम और स्टोरेज: इस लैपटॉप में 32GB LPDDR5X रैम और 1TB SSD स्टोरेज दिया गया है.
ऑडियो: 2W के 4 स्पीकर्स, एचडी ऑडियो, डॉल्बी अटम्स और एम्पलिफायर दिए गए हैं.
बैटरी: इस फोन में 65Wh की 4 सेल ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
कनेक्टिविटी: इस फोन में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.1, 2 यूएसबी-सी थंडरबोल्ट पोर्ट, एक यूएसबी-ए 3.2, एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, ऑडियो जैक जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
वजन: इस लैपटॉप का वजन 1.39 किलोग्राम है.
एआई लैपटॉप की कीमत और ऑफर्स
Lenovo Yoga Slim 7i को भारत में 1,04,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस लैपटॉप में एल्यूमिनियम और लूना ग्रे कलर्स में लॉन्च किया गया है. यूज़र्स लेनोवो के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ऑफलाइन स्टोर्स और बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.
लेनोवो ने इस लैपटॉप पर 5,999 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दिया है. इसके अलावा यूज़र्स इस लैपटॉप को एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करके खरीदेंगे तो 10,000 रुपये तक का 10% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Nothing Phone 2a को टक्कर देने वाले 5 स्मार्टफोन, लिस्ट में रियलमी और वनप्लस फोन भी शामिल