नई दिल्ली: बजट सेगमेंट में LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG Aristo 5 को अमेरिका में लॉन्च किया है. इस फोन को बजट सेगमेंट के ग्राहकों को टारगेट करने के लिए उतारा गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास है LG Aristo 5 में.
क्या है कीमत?
नए LG Aristo 5 की कीमत 150 डॉलर (करीब 11,300 रुपये) रखी गई है जोकि इसके 2GB+32GB स्टोरेज की है. यह फोन सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलता है. LG ने अभी तक नए Aristo 5 की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है.
स्पेसिफिकेशन
LG Aristo 5 में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,520 पिक्सल है. यह एक बेसिक डिस्प्ले है जोकि 8000 से 10000 रुपये से स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिलता है.पावर के लिए इस फोन में 3,000 mAh की बैटरी दी गई है. परफॉरमेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया MT6762 प्रोसेसर दिया है.
फोटोग्राफी केलिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का वाइंड-एंगल-लेंस शामिल है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS और USB पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते है. इस फोन का वजन 146 ग्राम है.
Vivo U10 से मुकाबला
नए LG Aristo 5 का मुकाबला वैसे तो इस सेगमेंट में मौजूदा कई स्मार्टफोन से होगा, लेकिन यहां पर Vivo का U10 बजट सेगमेंट में शानदार स्मार्टफोन है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है.
यह भी पढ़ें
क्या स्मार्टफोन में चोर दरवाजे से एंट्री कर रहा है टिकटॉक? पढ़ें हैरान करने वाला खुलासा