LG K31 बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च, Vivo के इस स्मार्टफोन को मिलेगी चुनौती
बजट सेगमेंट में LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG K31 को पेश कर दिया है. इस फोन में HD+ डिस्प्ले दिया है.
नई दिल्ली: LG ने अपनी K सीरीज में नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन LG K31 को अमेरिका में लॉन्च किया है. लेकिन भारत समेत अन्य देशों में यह कब तक लॉन्च होगा इस बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिली है. माना जा रहा है कि जल्दी ही इसे भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा.
कीमत की बात करे तो LG K31 स्मार्टफोन के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149.99 डॉलर (करीब 11,200 रुपए) है. इस फोन में सिर्फ सिल्वर कलर ऑप्शन ही मिलता है.
नए LG K31 स्मार्टफोन में 5.7 इंच का HD+ डिस्प्ले लगाया है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,520 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित LG UX 9.1 पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 11 घंटे का बैटरी बैकअप देगी.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का वाइड एंगल कैमरा दिया है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन के लेफ्ट साइड में गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ 5.0, और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Vivo U10 से होगा मुकाबला
LG K31 स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Vivo U10 से होगा. बजट सेगमेंट में यह शानदार स्मार्टफोन है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है.
यह भी पढ़ें