नई दिल्ली: स्मार्टफोन मेकर कंपनी LG ने ग्लोबल लेवल पर अपना नया स्मार्टफोन LG Style 3 को लॉन्च कर दिया है. लेकिन भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बार में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. इस फोन की सबसे बड़ी खूबियां इसकी बड़ी बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर है.


कीमत 


नए LG Style 3 की कीमते का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन सोर्स की माने तो इस फोन की कीमत 26,717 JPY (करीब 38,000 रुपये) हो सकती है, इस फोन को मिरर ब्लैक और ऑरोरा व्हाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.


स्पेसिफिकेशन


नए LG Style 3 में 6.1 इंच का ओएलईडी क्यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल है. यह डिस्प्ले काफी रिच और कलरफुल माना जा रहा है, जिसमें विडियो और फोटो देखने में मज़ा आएगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है. यह फोन 4 जीबी रैम  और  64 जीबी स्टोरेज के साथ है. इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.


कैमरा


फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप  दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिलते हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


बैटरी लाइफ


नए LG Style 3 में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है, इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं.


इनसे होगा मुकाबला


नए LG Style 3 का मुकाबला, सैमसंग, रेडमी, रियलमी, नोकिया, विवो और ओप्पो जैसे स्मार्टफोन कंपनियों से होगा. अब देखना होगा भारत में इस फ़ोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा.


यह भी पढ़े 



Oppo का 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Realme से होगा मुकाबला