नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने मिड रेंज में अपना नया स्मार्टफोन LG Stylo 6 लॉन्च कर दिया है. यह फोन बजट सेगमेंट में उतारा गया है. यह स्मार्टफोन LG Stylo 5 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट बताया जा रहा है. इस फोन का ट्रिपल कैमरा सेटअप और इसकी फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी इसकी खूबियों में शामिल है.


LG Stylo 6 के फीचर्स


इस नए फोन में 6.8 इंच का FHD+ फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है जोकि वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन से लैस है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में LG का UI दिया गया है जोकि एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.


कैमरा


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.


बैटरी


पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसके अलावा इसमें  4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.


कीमत


नए LG Stylo 6 को अभी अमेरिका में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 220 डॉलर (करीब 16,600 रुपये) है. जल्द ही इसे भारत समेत दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.


Samsung Galaxy M21 से होगा मुकाबला


नए LG Stylo 6 का सीधा मुकाबला Galaxy M21 से होगा. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है. फोन की पिक्चर क्वालिटी शानदार है. मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया है. फीचर्स को देखें तो 128 GB की स्टोरेज और 6 GB रैम है 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल का है. ग्राफिक्स के लिए माली-G72 MP3 GPU और 3 प्रोटेक्शन का गोरिल्ला ग्लास भी मिलेगा.


यह भी पढ़ें

15000 रुपये की कीमत में ये हैं दमदार परफॉर्मेंस वाले बेस्ट स्मार्टफोन