नई दिल्ली: इलेक्ट्रोनिक होम एप्लायंसेज और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन LG Velvet को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है. यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया है. यह फोन अपने रिच डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और कैमरे के लिए लोकप्रिय है. पिछले कुछ दिनों से लगातार इस फोन के टीजर्स आ रहे थे. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
LG Velvet की कीमत
कीमत की बात करें तो LG Velvet की कीमत 899,800 won (करीब 55,900 रुपये) है. यह फोन ग्रीन, ग्रे, व्हाइट और इल्यूशन सनसेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. नए LG Velvet को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक इस फोन की बिक्री 15 मई से शुरू होगी.
LG Velvet के स्पेसिफिकेशन
नए LG Velvet में 6.8 इंच का OLED, फुल HD Plus डिस्प्ले लगा है. यह डिस्प्ले काफी रिच और कलरफुल है, जोकि सिनेमा फुल विजन के साथ है. जिसकी वजह से मूवी देखते समय मज़ा आएगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है. यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिए गये हैं. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
बैटरी
नए LG Velvet में 4300 एमएएच की बैटरी दी है जोकि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Xiaomi Mi 10 5G से होगा मुकाबला
LG Velvet का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi Mi 10 5G से होगा. Xiaomi Mi 10 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसकें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है जबकि इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. Xiaomi के नए Mi 10 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है और यह 5G को सपोर्ट करता है. इस नए डिवाइस में 4,780mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है.
यह भी पढ़ें