नई दिल्ली: WhatsApp के विकल्प के तौर पर हाल ही में कई लोगों ने Signal ऐप को अपनाया है. नया होने की वजह से Signal ऐप पर फिलहाल ज्यादा फीचर बेशक न हो लेकिन जल्द इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे लोगों को भी WhatsApp के 5 फीचर्स मिलने वाले हैं.


आइए जानते हैं वो फीचर्स क्या-क्या होंगे


-एनिमेटेड स्टिकर्स काऱी दिलचस्प फीचर है. अब यह फीचर्स जल्द Signal पर भी मिलेगा.


-पिछले साल WhatsApp ने कस्टम वॉलपेपर का फीचर लॉन्च किया था. इसमें हर चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर सेट किया जा सकता है. ये फीचर जल्द ही Signal के लिए आने वाला है. WhatsApp अबाउट स्टेटस से यूजर्स कस्टम या पहले से दिए गए 11 स्टेटस से अपना बायो लगा सकता है. जिसमें ‘Available’, ‘Busy’, ‘At school’, ‘At the movies’, ‘At work’, जैसे स्टेटस शामिल है. ये फीचर भी जल्द ही Signal के लिए आने वाला है.


- WhatsApp में एक साथ आठ लोगों को कॉल किया जा सकता है. अब Signal भी ये सुविधा अपने यूजर्स को जल्द देगा.


-WhatsApp की तरह ही कंटेंट सजेशन का फीचर भी जल्द Signal में मिलेगा. इस फीचर में जिस यूजर से आप ज्यादा बात करते हैं उसका चैट टॉप पर दिखता है.