Twitter vs Threads: मेटा ने 5 जुलाई को थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था. महज 5 दिन के भीतर इस ऐप ने दुनियाभर में अपना परचम लहरा दिया है और अबतक 100 मिलियन से ज्यादा लोग ऐप को यूज कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि मेटा का थ्रेड्स ट्विटर को टफ कम्पटीशन देने वाला है. एक तरफ जहां थ्रेड्स का ट्रैफिक लगातार बड़ा रहा है तो दूसरी तरफ ट्विटर ने भी एक रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, फरवरी के बाद से ट्विटर पर पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स देखें गए हैं और ऐप का यूसेज सबसे ज्यादा रहा है. यानि दिनभर में ऐप का इस्तेमाल पूर्व की तुलना में सबसे ज्यादा किया गया है.`इस बात की जानकारी ट्विटर के सीईओ लिंडा याकारिनो ने ट्वीट कर शेयर की है. उन्होंने ट्वीट में मेटा के थ्रेड्स पर भी इन-डायरेक्टली निशाना साधा.


ट्वीट में लिखी ये बात 


लिंडा याकारिनो ने ट्वीट कर लिखा कि हम आपको धागे में लटका कर नहीं छोड़ना चाहते. ट्विटर ने पिछले कुछ समय के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है पिछले हफ्ते ऐप का यूसेज सबसे ज्यादा रहा है. उन्होंने लिखा कि ट्विटर सिर्फ एक ही है और ये बात आप भी जानते हैं और हमे भी पता है. लिंडा याकारिनो के इस ट्वीट पर एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया. एलन मस्क ने लिखा कि आईओएस और एंड्रॉइड द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि फ़ोन स्क्रीनटाइम के प्रति दिन यूज में क्यूम्यलेटिव यूजर्स पर सेकंड को गेम करना आसान नहीं है. मस्क ने लिखा कि उन्हें लगता है कि कंपनी इस सप्ताह एक नया रिकॉर्ड बना सकती है.



थ्रेड्स निकला चैट जीपीटी से भी तेज


इस बीच थ्रेड्स के बढ़ते यूजरबेस पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि चैट जीपीटी को पीछे छोड़ते हुए थ्रेड्स सबसे आगे निकल चुका है और महज 5 दिन में इसने 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया है. थ्रेड्स को लॉन्च करने के बाद लगातार इसके यूजर्स बढ़ रहे हैं और सभी लोग फिर चाहें वो मशहूर हस्तियां हों, राजनेता हों या जर्नलिस्ट, सभी इस ऐप से जुड़ रहे हैं. यूबीएस स्टडी के अनुसार, थ्रेड्स ऐप की 100 मिलियन यूजर्स तक की पहुंच ओपन एआई के स्वामित्व वाले चैटजीपीटी की तुलना में बहुत तेज थी. चैट जीपीटी ने 2 महीने का समय 100 मिलियन तक पहुंचने में लिया था जबकि थ्रेड्स ने महज 5 दिन में ये कर दिखाया है.


यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2: आज शाम 8:30 बजे लॉन्च होगा ये फोन, कैमरा जीत लेगा दिल