काम में नहीं लग रहा लोगों का मन, 5 में से 4 बदलना चाहते हैं अपनी नौकरी, LinkedIn की ये रिपोर्ट देखिए
18 से 24 साल के लोग इस साल अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं. करीब 88% ऐसे लोग हैं जो अपने काम से खुश नहीं है. वही. 45 से 54 वर्ष की आयु वाले लोग तुलनात्मक रूप से अपने काम से खुश हैं.
![काम में नहीं लग रहा लोगों का मन, 5 में से 4 बदलना चाहते हैं अपनी नौकरी, LinkedIn की ये रिपोर्ट देखिए LinkedIn Job Report 2023 88 percent young people want to switch their jobs in 2023 see what report says काम में नहीं लग रहा लोगों का मन, 5 में से 4 बदलना चाहते हैं अपनी नौकरी, LinkedIn की ये रिपोर्ट देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/4bc1e76e65b1da89f7eed29dc598146e1674047251271601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
18 से 24 वर्ष के करीब 88% लोग ऐसे हैं जो अपनी नौकरी नए साल पर बदलना चाहते हैं. लिंक्डइन ने 2023 के लिए अपनी एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें ये बात सामने आई है कि हर 5 में से 4 लोग अपनी नौकरी से खुश नहीं है और नए साल पर नौकरी बदलना चाहते हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 2021 की तुलना में पिछले महीने यानी दिसंबर 2022 में भारत में हायरिंग लेवल में 23% की कमी आई है.
रिसर्च में सामने आई ये बात
30 नवंबर 2022 और 2 दिसंबर 2022 के बीच 18 साल या उससे अधिक उम्र के 2 हजार से ज्यादा कर्मचारियों पर रिसर्च के जरिए इस बात का खुलासा हुआ कि करीब 88 फीसदी युवा जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है वो अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं. जबकि 45 से 54 आयु के बीच के 64 फीसदी लोग ऐसे हैं जो नौकरी स्विच करना चाहते हैं. यानी बड़ों के मुकाबले युवा इस साल अपनी नौकरी बदलने पर ज्यादा विचार कर रहे हैं.
कम तनख्वाह है नौकरी बदलने की वजह
सर्वे में शामिल करीब तीन चौथाई कर्मचारियों ने ये कहा कि अगर उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी तो वे नई नौकरी के लिए ज्यादा कॉन्फिडेंस के साथ अप्लाई करेंगे. दरअसल, बढ़ते खर्च और कम तनख्वाह की वजह से कर्मचारी नई नौकरी की तलाश करने पर मजबूर हैं. सर्वे में भी करीब 35% लोग ऐसे हैं जो ज्यादा पैसा तलाश रहे हैं. वहीं 33% लोग ऐसे हैं जो ऐसी कंपनी में काम करना चाहते हैं जहां उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बना रहे. करीब 32% लोगों ने कहा कि उन्हें उनकी क्षमताओं पर भरोसा है और वे सोचते हैं कि उन्हें बेहतर नौकरी मिल सकती है.
लिंक्डइन शुरू कर रहा वर्कशॉप
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सपोर्ट करने के लिए लिंक्डइन 30 जनवरी से 3 फरवरी तक एक वर्कशॉप का आयोजन करेगा. इसमें अलग-अलग इंडस्ट्री के नामी लोग करियर संबंधित टिप्स लोगों को देंगे. लिंक्डइन जल्द यूजर्स के लिए मुफ्त लर्निंग कोर्स भी शुरू करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
बिना बैटरी का ये टॉर्च जिंदगी भर जलेगा, चार्ज करने की नहीं है जरूरत, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)