काम से स्ट्रेस फ्री Linkedin का ये नया तरीका, लॉन्च किए 3 नए Games
LinkedIn launches games: लिंक्डइन ने अपने प्लेटफॉर्म पर 3 नए गेम्स को पेश किया है, जो यूज़र्स को काम के दौरान इंस्टेंट ब्रेक लेने और अपने माइंड को रिलेक्स करने का मौका देगा.
![काम से स्ट्रेस फ्री Linkedin का ये नया तरीका, लॉन्च किए 3 नए Games LinkedIn launches 3 new games on their professional platform to give instant break to employees काम से स्ट्रेस फ्री Linkedin का ये नया तरीका, लॉन्च किए 3 नए Games](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/f37035893751454f5bc05f3ee66f4b381714731136983925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Linkedin Games: दुनियाभर के लोगों को रोजगार दिलाने और उनके बिजनेस को बढ़ाने वाली सबसे लोकप्रिय वेबसाइट लिंक्डइन में लोगों को काम के वक्त में इंस्टेंट ब्रेक लेने का एक नया तरीका ढूंढा है. दरअसल लिंक्डइन ने एक नया गेम पेश लॉन्च किया है, जो माइंड बूस्टिंग एक्सरसाइज़ के साथ डेली वर्कआउट औौर नए कनेक्शन बनाने का एक अनोखा तरीका प्रदान करता है.
लिंक्डइन ने पेश किए 3 नए गेम्स
लिंक्डइन ने 1 मई को अपने प्लेटफॉर्म्स पर तीन गेम्स लॉन्च किए हैं, जिनके नाम क्रॉसक्लिंब (Crossclimb), पिनपॉइंट (Pinpoint) और क्वींस (Queens) है. यह कुछ ऐसे गेम हैं, जो ना सिर्फ एंप्लॉइज़ को अपने काम से आराम लेने का मौका देता है, बल्कि उस आराम के साथ-साथ अपने स्किल्स को बेहतर करने अपनी और अपनी क्षमताओं जैसे कॉन्सनट्रेशन, अटेंशन और मेंटल फ्लेक्सिबिलिटी का इस्तेमाल करने का भी मौका देता है.
लिंक्डइन ने इन गेम्स को अपने प्लेटफॉर्म पर पेश करते हुए हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू का हवाला देते हुए बताया है कि काम के दौरान बार-बार ब्रेक लेने से न केवल किसी एंप्लॉई के माइंड को आराम मिलता है बल्कि उनकी प्रॉडक्टिविटी में भी बढ़ोतरी होती है.
काम के दौरान होगा लोगों का मनोरंजन
लिंक्डइन ने बताया कि उनके यूज़र्स हर दिन एक बार न्यूज़ हब पर जाकर इन गेम्स को खेल सकेंगे, जो लिंक्डइन मेन स्क्रीन पर या माय नेटवर्क टैब पर दिखाई देगा. इसके अलावा यूज़र्स इन गेम को खेलते हुए उन कनेक्शन्स को भी देख पाएंगे, जिन्होंने इन गेम्स को खेला है. यहां तक कि अपने कनेक्शन्स के स्कोर्स और कंपनी की लीडरबोर्ड भी देख पाएंगे.
इसी तरह से लिंक्डइन न्यूज इंडिया ने भी यह पता लगाने के लिए एक सर्वे आयोजित किया कि भारतीय पेशेवर काम के दौरान वर्ड गेम और पज़ल्स को हल करने के बारे में क्या सोचते हैं. इस सर्वे के दौरान लिंक्डइन को कुल 1313 वोट मिले, जिनमें से 72 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वर्ड गेम्स और पजल्स एक बेहतरीन मानसिक व्यायाम (Mental Exercise) है. वहीं, 11 प्रतिशत लोगों यह अपने सहकर्मियों के साथ हुए मतभेदों को दूर करने का बढ़िया तरीका है, जबकि 13 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उन्होंने ऐसा कुछ कभी ट्राई नहीं किया है, लेकिन वो ऐसा करना चाहेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)