(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Linkedin ने बंद किए 'Apple staff' के 6 लाख से ज्यादा खाते, क्या है इसके पीछे की वजह?
Apple LinkedIn News: इस कारण से लिंक्डइन ने Apple स्टाफ के 50 प्रतिशत से ज्यादा खातों को बंद कर दिया है.
Linkedin fake profiles: लिंक्डइन ने 6,00,000 से ज्यादा ऐसी प्रोफाइलों को हटा दिया है, जिन्होंने ऐप्पल को अपने नियोक्ता (employer) के रूप में दिखाया था. Linkedin में डेवलपर के रूप में काम करने वाले Jay Pinho ने सबसे पहले Linkedin पर Apple और Amazon कर्मचारियों की बढ़ती संख्या के बारे में रिपोर्ट दी थी. जे पिन्हो न केवल उत्पादों पर काम करते हैं बल्कि बड़े संगठनों में दैनिक कर्मचारियों की संख्या की निगरानी भी करता है.
जे पिन्हो ने एक साइबर सुरक्षा ब्लॉग क्रेब्स ऑन सिक्योरिटी को बताया कि उनका स्कार्पर के आंकड़ों के अनुसार, अमेज़न के कर्मचारी होने का दावा करने वाली लिंक्डइन प्रोफाइल की संख्या में केवल एक दिन में लगभग 33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. ये संख्या पहले 1.25 मिलियन थी, जोकि गिरकर 8,38,601 रह गई. इसी तरह, पिन्हो के अनुसार, 10 अक्टूबर को Apple में काम करने का दावा करने वाले लिंक्डइन प्रोफाइल की कुल संख्या में लगभग 50% की गिरावट आई है.
वित्तीय धोखाधड़ी के लिए बनाए जाते हैं फर्जी प्रोफाइल
लिंक्डइन ने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी बिनेंस के सीईओ द्वारा ट्विटर पर खुलासा किए जाने के बाद फर्जी खातों को हटाने के कारण हेडकाउंट में गिरावट आई है. लिंक्डइन पर बिनेंस कर्मचारियों की 7000 प्रोफाइल हैं, जिनमें से केवल 50 ही रियल हैं. जानकारों के अनुसार वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए अक्सर लिंक्डइन पर फर्जी प्रोफाइल बनाए जाते हैं.
फर्जी खातों की बात करते हुए, लिंक्डइन के प्रवक्ता ग्रेग स्नैपर ने इनसाइडर को बताया, “हम अपने प्लेटफॉर्म पर नकली खातों को रोकने के लिए नियमित रूप से कार्रवाई करते हैं. इसके अलावा हमारी कोशिश रहती है कि लिंक्डइन पर प्रोफाइल ऑनलाइन होने से पहले फेक आईडी को रोकने के लिए हम अपने सिस्टम में लगातार सुधार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-