Online Lipstick Purchase Tips : मुझे बाजार जाने का समय नहीं मिल पाता है तो मैं अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग ही कर लेती हूं. हाल ही में, मैंने ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदी. यह खरीदारी मैंने एंड्रॉयड फोन से की. जब लिपस्टिक की डिलीवरी हुई तो उसे देख, मैं उदास हो गई. मैंने जो कलर सेलेक्ट किया था, वो कलर मेरे पास नहीं आया. मैंने दोस्तों से यह बात बताई तो उन्होंने कहा कि लिपस्टिक ऑफलाइन लिया करो. उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि हमें भी अलग कलर की लिपस्टिक डिलीवर हो जाती है. यह बात मुझे थोड़ी अटपटी लगी.
खेल फोन की डिस्प्ले का निकला
मैं सोच रही थी कि ऐसे कैसे हो सकता है. टेक्नोलॉजी पर लंबे समय से लिख रही हूं तो मन में ख्याल आया कहीं डिस्प्ले इसके पीछे का कारण तो नहीं? बस फिर क्या था? एंड्रॉयड फोन से लिंक आईफोन 13 पर भेजा. फिर फोन वाली और डिलीवर हुई लिपस्टिक का कलर मैच किया. क्या लगता है क्या रिजल्ट रहा होगा? कलर बिलकुल सेम था. फोन में दिख रहा कलर और मेरे हाथ में रखी लिपस्टिक का कलर बिलकुल एक जैसा था. कहीं से कहीं तक कोई अंतर नहीं था. तब मुझे समझ आया पूरा खेल फोन की डिस्प्ले का है.
आईफोन में होती है OLED डिस्प्ले
देखिए, आईफोन को आमतौर पर किसी सस्ते एंड्रॉइड फोन की तुलना में अधिक सटीक कलर डिस्प्ले वाला फोन माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि iPhone 13 OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो एलसीडी स्क्रीन की तुलना में सटीक कलर शो करती है. हालांकि, सभी एंड्रॉइड फोन में खराब रंग की डिस्प्ले नहीं होती है. कुछ हाई-एंड एंड्रॉइड फोन, जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में भी ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है.
अन्य फैक्टर भी करते हैं मैटर
मेरे मामले में पूरा खेल डिस्प्ले का था, लेकिन डिस्प्ले से अलग कुछ अन्य फैक्टर भी हैं जो कलर की गड़बड़ी कर सकते हैं :
- अगर आप ज्यादा रोशनी वाली जगह पर हैं तो आपको कलर अलग दिखाई दे सकता है. मैं आपको सलाह दूंगी कि आप नॉर्मल लाइट में किसी कलर वाले प्रोडक्ट को सिलेक्ट करें.
- लिस्पटिक का टाइप भी कलर पर इफेक्ट डालता है. ग्लॉसी लिपस्टिक और मैट लिपस्टिक में रंग का फर्क आ सकता है. मैट लिस्टस्टिक सटीक रंग के साथ आ सकती है.
- देखिए, हर किसी का स्किन टोन अलग-अलग होता है. इस वजह से विभिन्न स्किन टोन पर लिपस्टिक का कलर अलग आता है.
अंत में, मैं यह सलाह जरूर देना चाहूंगी कि ऑनलाइन लिपस्टिक मांगते समय अलग-अलग डिवाइस जैसे लैपटॉप, टैब और फोन पर कलर चेक जरूर करें.
यह भी पढ़ें - Android 14 का बीटा वर्जन इन डिवाइसेस में मिलना हुआ शुरू, क्या आपके पास ये स्मार्टफोन हैं?