मोबाइल कंपनियों के बीच बढ़ते कॉम्पटीशन को देखते हुए इन दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च हो रहे हैं. इन फोन में 5G कनेक्टिविटी भी दी जा रही है. भले ही देशभर में 2G और 3G का सपोर्ट भी अभी ठीक से नहीं मिल रहा हो. लेकिन मोबाइल कंपनियां अब 5G कनेक्टिविटी वाले फोन लॉन्च कर रही हैं. भारत में अभी 5G नहीं है, लेकिन एक से दो साल के अंदर 5G नेटवर्क आने की उम्मीद है. महानगरों में रहने वाले लोगों में अब 5G स्मार्टफोन को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है. Motorola से लेकर Samsung तक लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने अपने 5G फोन मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं. भारत में  OnePlus Nord, Realme X50 Pro जैसे दर्जनों 5G वाले स्मार्टफोन हैं. आज हम आपको 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं आइये जानते हैं क्या खास हैं इनके फीचर्स और कीमत.


1 Motorola Moto 5G- Motorola ने Moto G 5G लॉन्च किया है. ये फोन सबसे कम कीमत वाला 5G स्मार्टफ़ोन है. आप इस 5G फोन को 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Moto G 5G में 6.7 इंच मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. फोन में 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. Moto G 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फ़ी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. फोन Android 10 प बेस्ड है. इसमें ग्रे और सिल्वर दो कलर ऑप्शन मिलेंगे.
2- Samsung Galaxy S20+ और S20 Ultra- सैमसंग के 5G कनेक्टिविटी के साथ दो फोन आते हैं जिसमें Samsung Galaxy S20+ और S20 Ultra शामिल हैं. देश में Galaxy S20+ आपको 77,999 रुपये में मिल जाएगा, जबकि Galaxy S20 Ultra आपको 97,999 रुपये में मिल जाएगा. दोनों फोन को Exynos 990 प्रोसेसर के साथ मार्केट में लाया गया है. Galaxy S20+ में आपको 10MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. वहीं Galaxy S20 Ultra में 40MP के फ्रंट कैमरा दिया गया है.


3- Realme X50 Pro 5G- भारत में लॉन्च होने वाला सबसे पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro है. इस फोन में आपको Snapdragon 865 का प्रोसेसर दिया गया है. फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. वहीं स्मार्टफोन के हाईएंड वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है. फोन के फीचर्स की बात करें तो 64MP + 8MP + 12MP + 2MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है. इस फोन में आपको ड्यूल फ्रंट कैमरा मिलेगा. जिसमें 32MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.


4- OnePlus Nord - ये स्मार्टफोन 5G सपोर्ट वाला काफी सस्ता फोन है. इसे आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन  Qualcomm Octacore Snapdragon 765G प्रोसेसर पर वर्क करता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में आपको 48MP + 8MP + 5MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 32MP और 8MP का ड्यूल फ्रंट ​कैमरा दिया गया है. फोन में 4115mAh की बैटरी दी गई है.


5- OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro- 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में आपको OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro  जैसे फोन भी मिल जाएंगे. इन स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 का प्रोसेसर दिया गया है. जो 5G मॉडल पर काम करता है. कंपनी की ओर से OnePlus 8 की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये और OnePlus 8 Pro की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये रखी गई है.