आपकी जासूसी कौन कर रहा है ये आप फोन से पता कर सकते हैं, तरीका यहां सीख लीजिए
टेक्नोलॉजी के जितने फायदे भी हैं उतने नुकसान भी हैं. क्या आप जानते हैं कि आपके मोबाइल के जरिए भी आप पर कोई नजर बनाए रख सकता. अगर नहीं तो इस बारे में जानिए.
![आपकी जासूसी कौन कर रहा है ये आप फोन से पता कर सकते हैं, तरीका यहां सीख लीजिए Location access to every app may put you in trouble know how to check if someone is tracking your or not आपकी जासूसी कौन कर रहा है ये आप फोन से पता कर सकते हैं, तरीका यहां सीख लीजिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/914407417a9499972a41a8fe6fa5b2bc1673867033226601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी पहले से ज्यादा आसान और बेहतर बना दी है. आज हम सभी के पास स्मार्टफोन है और इस स्मार्टफोन में हमे कई तरह के फीचर मिलते हैं. इन्ही में से एक लोकेशन का फीचर है. इस फीचर से हम आसानी से अपने आपको अनजान शहर में लोकेट कर सकते हैं. लोकेशन फीचर जरूरत पड़ने पर बड़े काम है और कई बार मुश्किलों में भी फसा सकता है. मोबाइल में कई सारे ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें लोकेशन के एक्सेस की जरूरत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोकेशन के जरिए ही कोई आप पर सुबह-शाम नजर बनाए रख सकता है. आपको इस बात की कानो कान खबर नहीं होगी लेकिन कोई आप पर नजर बनाए हो सकता है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप ये कैसे जान सकते हैं कि आपकी लोकेशन कौन ट्रैक कर रहा है.
आवश्यकता के अनुसार हम कई सारे ऐप्स मोबाइल में डाउनलोड करते हैं. इन ऐप्स को जब हम इंस्टॉल करते हैं तो हमसे कई सारी परमिशन मांगी जाती है. इन्हीं में से एक परमिशन लोकेशन की भी है. जल्दबाजी में हम सभी परमिशन को ऑन कर देते हैं और यहीं से जासूसी शुरू हो जाती है. उदाहरण के लिए अगर आप कोई कॉलिंग ऐप डाउनलोड करते हैं तो इसे लोकेशन की कतई जरूरत नहीं होनी चाहिए और न ही आपको इसे लोकेशन एक्सेस देना चाहिए. अगर आप ऐसा करती है तो इस ऐप को जिस व्यक्ति ने बनाया है वह आपको ट्रैक कर सकता है कि आप कब, कहां, क्या कर रहे हैं. हो सकता है कि वो आपके लोकेशन की जानकारी किसी तीसरे व्यक्ति को दे रहा हो. इस डिजिटल युग में ये सब संभव है. इसलिए ये जरूरी है कि आप हमेशा जरूरत के हिसाब से ही ऐप्स को अपनी लोकेशन या अन्य किसी भी चीज का एक्सेस दें. विषेशकर अगर आप थर्ड पार्टी ऐप्स खूब इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का ध्यान ज्यादा रखें.
अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि अभी तक आपने किस-किस ऐप्स को लोकेशन का एक्सेस दिया है तो ये जानने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें.
-सबसे पहले एंड्राइड फोन की सेटिंग में जाएं और यहां लोकेशन ऑप्शन पर टैप करें
-अब ऐप लोकेशन पर क्लिक करें. यहां आपको वे सभी ऐप्स दिख जाएंगे जिन्हें आपने लोकेशन का एक्सेस दिया हुआ है. आप चाहे तो लोकेशन को ऑफ कर सकते हैं या मैनुअली सभी ऐप्स में से लोकेशन का एक्सेस हटा सकते हैं. न केवल लोकेशन बल्कि आप कैमरा, माइक्रोफोन आदि महत्वपूर्ण एक्सेस को लिमिट करके ही रखें. डिजिटल युग में प्राइवेसी बेहद जरूरी है. अगर आप थोड़ी सी लापरवाही करते हैं तो आपके साथ कुछ भी गलत हो सकता है. जरूरी नहीं है कि गलत चीज फिजिकली आपके साथ हो ये डिजिटली भी आजकल संभव है. इसलिए होशियार होकर इंटेरेंट का इस्तेमाल करें.
यह भी पढे़ं:
इस प्लेटफार्म की सेल में iPhone 13 और 14 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऐसे मिलेगा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)