लोकेशन सर्विस ऑफ होने के बाद भी ट्रैक हो सकती है आपकी लोकेशन, जानिए पूरी तरह बंद करने के लिए क्या करें?
स्मार्टफोन के ज़माने में किसी की भी लोकेशन ट्रैक करना आम बात है. आपके फोन में कई ऐसे एप्स होते हैं जो आपकी लोकेशन पर बेस्ड होते हैं. इसके अलावा गूगल भी यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक करता हैं. जानिए कैसे करें अपनी लोकेशन को पूरी तरह ऑफ?
![लोकेशन सर्विस ऑफ होने के बाद भी ट्रैक हो सकती है आपकी लोकेशन, जानिए पूरी तरह बंद करने के लिए क्या करें? Location can also be tracked even if the location service is disabled, check here to disable location service completely लोकेशन सर्विस ऑफ होने के बाद भी ट्रैक हो सकती है आपकी लोकेशन, जानिए पूरी तरह बंद करने के लिए क्या करें?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/09134327/google-maps.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल किसी की भी लोकेशन ट्रैक करना काफी आसान है. आपके स्मार्टफोन में ऐसे कई ऐप होते हैं, जो लोकेशन सर्विस पर आधारित होते हैं. कई बार हम अपनी लोकेशन हाइड करना चाहते हैं और हमें लगता है कि सर्विस लोकेशन ऑफ करने से हमारी लोकेशन किसी को पता नहीं चलेगी. लेकिन ये आपकी गलतफहमी है. सर्विस लोकेशन बंद करने के बाद भी आपकी बैकग्राउंड लोकेशन इंफॉर्मेशन गूगल के साथ शेयर होती है. जिससे कोई भी आपकी लोकेशन का पता लगा सकता है.
आपको बता दें कि गूगल आपके फोन में यूज होने वाली एप्लीकेशन्स और सर्विस के आधार पर लोकेशन ट्रैक करता है. गूगल IP एड्रेसेस से भी लोकेशन ट्रैक करने का काम करता है. ऐसे में सिर्फ आपके स्मार्टफोन की लोकेशन सर्विस ऑफ करने से काम नहीं चलेगा.
लोकेशन सर्विस पूरी तरह कैसे ऑफ करें? इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल को आपकी लोकेशन को ट्रैक करने से बचना होगा. आपको अपने फोन में गूगल अकाउंट से वेब एंड ऐप एक्टिविटी को ऑफ करना होगा. जानिए पूरा प्रोसेस 1- सबसे पहले आप अपने फोन में जाकर गूगल पर https://myactivity.google.com/ पर लॉगिन करें. 2-इसके बाद आप लेफ्ट नेविगेशन पैनल से एक्टिविटी कंट्रोल के विकल्प को चुनें. 3- अब यहां आपको कई एक्टिविटी दिखाई देंगी. आप इन एक्टिविटीज में से जिसे ऑफ करना चाहते हैं उसे ऑफ कर दें. 4- इसके बाद ये जरूर देख लें कि आपने वेब एंड ऐप एक्टिविटी और लोकेशन हिस्ट्री की सर्विस को बंद किया है या नहीं.
इससे आप लोकेशन और गूगल के साथ शेयर की जाने वाली हिस्ट्री डिटेल्स को भी मैनेज कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको वापस My Activity होमपेज पर जाकर Delete Activity का ऑप्शन सेलेक्ट करना पड़ेगा. आपको लास्ट ऑवर, डे, ऑल-टाइम और कस्टम रेंज में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. अब नेक्स्ट बटन क्लिक करें. आज सर्विस बेस्ड डिटेल्स को भी फिल्टर करके डिलीट कर सकते हैं. इसी सेटिंग से आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को भी मैनेज कर सकते हैं. आप सेटिंग्स > गूगल > मैनेज योर डेटा एंड पर्सनैलाइजेशन में जाकर अपनी एक्टिविटी कंट्रोल कर सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)