Google New Feature: अब फोटो और वीडियो को कर सकेंगे लॉक, Google ला रहा बेहद खास फीचर
Google जल्द ही अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बेहद खास फीचर लेकर आने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने फोटोज और वीडियोज को पासकोड से लॉक कर सकेंगे. कोई इनका स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकेगा.
![Google New Feature: अब फोटो और वीडियो को कर सकेंगे लॉक, Google ला रहा बेहद खास फीचर Lock folder feature coming in Google Photos, users will be able to lock their photos and videos Google New Feature: अब फोटो और वीडियो को कर सकेंगे लॉक, Google ला रहा बेहद खास फीचर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/91d1f887e9a8f81100a4a14b8143c7a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप भी अपने प्राइवेट फोटोज और वीडियो दूसरों से छुपाना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल टेक जाएंट गूगल (Google) ने अपने प्रोडक्ट Google Photos में एक खास फीचर लेकर आने वाला है. कंपनी ने ऐलान किया है कि यूजर्स के लिए लॉक फोल्डर फीचर रोलआउट किया जाएगा. इसकी मदद से एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को हाइड कर सकेंगे.
सर्च में नहीं शो होंगे फोटोज
यूजर्स जिन फोटोज और वीडियो को हाइड करेंगे वे गूगल फोटोज की मेन ग्रिड और सर्च में शो नहीं होंगे. हालांकि अभी कंपनी ने इस फीचर की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल फोटोज के इस बेहद खास फीचर को अगले साल जून में रोलआउट किया जा सकता है. इस फीचर को सबसे पहले Google के अपकमिंग स्मार्टफोन पिक्सल 6 के साथ पेश किया जा सकता है. इसके बाद ही दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन्स में इसका सपोर्ट दिया जा सकता है.
नहीं ले सकेगा कोई सक्रीनशॉट
Google Photos का ये फीचर ऐसे यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा जो कि अपने फोटोज को दूसरों से छुपाकर रखना चाहते हैं. अपने फोटो और वीडियो को लॉक फीचर में पासकोड लगाकर लॉक करने के बाद इन्हें कोई नहीं देख पाएगा. ये फोजोट गूगल फोटोज ऐप के मेन ग्रिड और सर्च में शो नहीं होंगे. यहां तक कि कोई इन फोटोज का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएगा.
ऐसे यूज कर सकेंगे Google Photos का ये फीचर
Locked Folder का यूज करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Google Photos की Library में जाना होगा.
लाइब्रेरी में जाने के बाद अब Utilities के ऑप्शन पर टैप करें.
आप जैसे ही इस पर टैप करेंगे तो आपको Locked Folder का ऑप्शन नजर आएगा.
इतना करने के बाद आप इस फोल्डर में अपने प्राइवेट फोटोज और वीडियो को लॉक कर सकेंगे.
आप इसे पासकोड लगाकर लॉक कर सकते हैं, जिससे इन्हें कोई नहीं देख पाएगा.
ये भी पढ़ें
WhatsApp इसलिए बंद करने जा रहा अपना ये पॉपुलर फीचर, जानिए क्या रही वजह?
WhatsApp ला रहा ये बेहद खास फीचर, ग्रुप चैट्स में DP की तरह यूज कर सकेंगे इमोजी और स्टिकर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)