इंस्टेंट मेसेजिंग एप व्हाट्सऐप पर नए फीचर्स आते रहते हैं. अब व्हाट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है इस फीचर का नाम है लॉग-आउट फीचर. नए फीचर के आने के बाद यूजर्स किसी लिंक्ड डिवाइस से लॉग-आउट कर सकेंगे. व्हाट्सऐप के इस नए फीचर को बीटा अपडेट वर्जन 2.21.30.16 में देखा गया है. कंपनी काफी लंबे वक्त से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है इसी से जुड़ा ये अपडेट सामने आया है. माना जा रहा है कि व्हाट्सऐप जल्द ही मल्टी-डिवाइस सपोर्ट भी ऐप में शामिल कर सकता है.
व्हाट्सऐप पर मिलेगा लॉग-आउट का ऑप्शन
वेब बीटा इंफो की एक रिपोर्ट में लेटेस्ट बीटा अपडेट में लॉग-आउट फीचर देखा गया है, इस फीचर के आने के बाद आप व्हाट्सऐप अकाउंट को डिवाइस से अनलिंक कर सकते हैं. अभी तक यूजर्स को अगर किसी दूसरी डिवाइस में अकाउंट सेटअप करना होता है तो उसके लिए व्हाट्सऐप बंद करके अनइंस्टॉल करना पड़ता है फिर नई डिवाइस में व्हाट्सऐप इंस्टॉल करना होता है. अब नए फीचर के आने के बाद लोगों को ऐसा नहीं करना होगा. अब आप लॉगआउट करके किसी भी दूसरी डिवाइस में लॉन इन कर सकेंगे.
कैसे काम करेगा लॉग-आउट फीचर
व्हाट्सऐप अकाउंट सेटिंग्स में डिलीट माय अकाउंट विकल्प की जगह नया लॉग-आउट ऑप्शन मिलेगा. हालांकि बाद में कंपनी इसमें कुछ बदलाव भी कर सकती है. इस अपडेट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें लॉग-आउट ऑप्शन पर टैप करते ही यूजर्स 'एग्री एंड कॉन्टिन्यू' स्टार्ट पेज पर पहुंच जाते हैं. अभी इस अपडेट को iOS डिवाइस के लिए दिखाया गया है लेकिन बार में एंड्रॉयड में भी अपडेट किया जाएगा.
WhatsApp पर जल्द मिलेगा मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
व्हाट्सऐप में यूजर्स जल्द ही एक नंबर से एक से ज्यादा डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप मैसेज कर पाएंगे.
नए फीचर को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट से जुड़ा माना जा रहा है क्योंकि इसमें यूजर्स किसी लिंक्ड डिवाइस में अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉग-आउट कर सकते हैं. मल्टी-डिवाइस फीचर के बाद आप एक ही नंबर से कई डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप चला सकेंगे.