आजकल टेलीकॉम कंपनियां छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा रिचार्ज प्लान लेकर आ रही हैं. आपको ऐसे कई प्लान मिल जाएंगे, जिनकी वैलिडिटी काफी लंबी होती है. हालांकि ऐसे प्लान की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. आज हम आपको ऐसे रिचार्ज ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको लंबे समय तक अपने फोन में इनकमिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा दूसरे फायदे भी मिलेंगे. आइए जानते हैं जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के ऐसे प्लान्स के बारे में पूरी जानकारी.


JIO- अगर आप जियो कस्टमर हैं और एक लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान खरीदना चाहते हैं, तो 1299 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं. इस प्लान में आपको 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री कालिंग की सुविधा भी दी जा रही है. आपको इस प्लान में 24GB डेटा दिया जा रहा है, जिसे आप 336 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं.


Airtel- एयरटेल यूजर 379 रुपये के रिचार्ज में 84 दिनों की वैलिडिटी का फायदा ले सकते हैं. इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर फ्री कालिंग की सुविधा और 6GB फ्री डेटा दिया जा रहा है. प्लान में आपको Amazon Prime Video का एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.


Vodafone Idea- VI के यूजर्स को कंपनी 379 रुपये के रिचार्ज में लॉन्ग वैलिडिटी का फायदा दे रही है. इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी, सभी नेटवर्क पर फ्री कालिंग की सुविधा और 6GB डेटा फ्री दिया जा रहा है. इस प्लान में आपको हर महीने 1000 SMS भी दिए जाते हैं.