स्मार्टफोन के बढ़ते क्रेज ने फीचर फोन या कहिये नॉर्मल फोन को काफी आउटडेटेड कर दिया है. लेकिन ऐसा नहीं है कि इनकी जरूरत बिल्कुल खत्म हो गयी है. आज भी नॉर्मल फोन का भी काफी बड़ा मार्केट है खासकर छोटे शहरों में, गांवों में जो पहली बार फोन खरीदते हैं वो नॉर्मल फोन लेना पसंद करते हैं. कई बरा लोग बैकअप के लिये भी एक सिंपल फोन चाहते हैं. देखिये कुछ टॉप फीचर फोन जो आपकी फोन की सारी जरूरतें पूरी करेंगे और ये कीमत में काफी ज्यादा सस्ते हैं.
Lava Pulse 1
अगर 2 हजार से भी कम कीमत में कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो लावा का Pulse 1 फोन एक अच्छा और सस्ता फोन है. इस फोन की कीमत 1999 रुपये है. ये फोन आपकी बॉडी को बिना टच किए बॉडी का टेम्प्रेचर बता सकता है इसके लिए फोन के टेम्प्रेचर सेंसर के पास आपको केवल हाथ या सिर लेकर जाना है. इस फोन का ये फीचर कोरोना टाइम में काफी हेल्पफुल है. Lava Pulse 1 में 2.4 इंच का डिस्प्ले है. फोन में वीजीए कैमरा दिया गया है और इसकी बैटरी 1800mAh की है जिसका बैकअप काफी अच्छा है. इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड से से 32GB तक मेमोरी बढ़ायी जा सकती है. फोन में दो सिम का सपोर्ट है.
Karbonn K phone X
सस्ता और अच्छा फीचर फोन खरीदने वालों के लिये Karbonn K phone X का ऑप्शन है. ये फोन ऑनलाइन आपको बस 1644 रुपये में मिल जायेगा. इस फोन में 10MB की रैम है और एक्सपेंडेबल मेमोरी 32GB तक है. फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन है. 1.3 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 0,3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में 1900mAh बैटरी है जोकि काफी पावरफुल है. कम बजट में ये एक शानदार फीचर फोन है.
Samsung Guru Music 2
स्मार्टफोन में तो सैमसंग कंपनी काफी अच्छा कर ही रही है लेकिन नॉर्मल फोन खरीदने वाले मार्केट में भी सैमसंग का Samsung Guru Music 2 फोन लो बजट में काफी बेहतर है. इस फोन की कीमत 1710 रुपये है. इस फोन में 2 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है और 800mAh की बैटरी है.फोन में 208MHz सिंगल कोर 208MHz प्रोसेसर है और मेमोरी को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Micromax X741
कम कीमत में अगर फोन चाहते हैं तो Micromax X741 भी शानदार फोन है. ऑनलाइन इस फोन की कीमत सिर्फ 1289 रुपये है. इतने सस्ते फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले दिया है. फोन में 32MB की रैम और स्टोरेज है. बेसिक फोटो क्लिक करने के लिये फोन में 0.3MP का कैमरा है. इसके अलावा 1750mAh की बैटरी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर कई दिन तक का बैटरी बैकअप देती है.
Nokia 105 SS
स्मार्टफोन का बूम आने से पहले नोकिया के फोन ही सबके पास होते थे. अगर अब भी आप नोकिया का फीचर फोन चाहते हैं तो आपको सिर्फ 1229 रुपये में Nokia 105 फोन मिल जायेगा . इस फोन में 1.77 इंच की स्क्रीन है और 4MB की रैम है. फोन में आपको माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 800mAh की बैटरी मिलेगी. इस फोन में एफएम है और 3.5mm का ऑडियो जैक है. एक बार फोन की बैटरी चार्ज होने पर करीब 25 घंटे का टॉक टाइम मिल जाता है.