हाल में ही आईफोन 12 के चार वैरियेंट लॉन्च हुए हैं और इनकी कीमत 699 डॉलर से लेकर 1099 डॉलर तक है. इंडिया में आईफोन 12 की कीमत 80 हजार से एक लाख रुपये तक है. आईफोन 12 में 5G कनेक्टिविटी के साथ डुअल कैमरा और एक पावरफुल प्रोसेसर है. अगर आप भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी यानी 5जी वाला फोन चाहते हैं लेकिन खर्चा आईफोन से कम करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन जिनमें आईफोन जैसे ही फीचर हैं


Samsung galaxy A51 5G


आईफोन को टक्कर देने वाली पहली बड़ी कंपनी सैमसंग है. जो लोग आईफोन नहीं खरीदना चाहते वो सबसे ज्यादा सैमसंग पर भरोसा करते हैं. सैमसंग गैलेक्‍सी A51 5G  में भी आईफोन की तरह 5 जी कनेक्टिविटी है. इस फोन में फुल एचडी 6.5 इंच डिस्प्ले, चार रियर कैमरे, एक इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर, पावरफुल बैटरी और अच्छा प्रोसेसर मिल रहा है. अगर कीमत की बात करें तो ये फोन करीब 38 हजार रुपये में मिल जायेगा


Google pixel 4a


5जी वाला फोन चाहने वालों के लि गूगल पिक्सल का 4a (5G) फोन अच्छा विकल्प हो सकता है. ये फोन 5जी को सपोर्ट करता है. इस फोन में 6.2 इंच की एचडी स्क्रीन है. ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G का प्रोसेसर है फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी और फास्ट चार्जिंग बैटरी है. इस फोन का कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस फोन की कीमत भी करीब 38 हजार रुपये से शुरु है


Motorola one 5G


मोटोरोला वन 5G भी 5 जी कनेक्टिविटी वाले फोन के लिये अच्छा ऑप्शन है इस फोन में 6.7 इंच की फुल-एचडी स्क्रीन, चार रियर कैमरे और 128 जीबी का स्टोरेज है. फोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी है.. Motorola One 5G की कीमत 32 हजार रुपये से शुरु है.


One plus 8 pro


इसी साल लॉन्च हुआ वन प्लस 8 प्रो फोन भी 5 जी को सपोर्ट करता है.इस फोन में 6.78 इंच की एचडी स्क्रीन है. फोन में पावरफुल बैटरी है और ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 का प्रोसेसर है. फोन में 8 जीबी की रैम है और 4 कैमरे हैं जिसमें से मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इस फोन का कैमरा प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिये भी यूज किया जा सकता है. फोन की कीमत 55 हजार से शुरु है.


Realme X50 5G


5जी का फोन खरीदने वालों के लिये रियलमी का X50 5G फोन भी एक ऑप्शन है. इस फोन में 6.44 इंच की एचडी स्क्रीन, पावरफुल प्रोसेसर और 4200 mAh बैटरी है. फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है और कैमरा 16 मेगापिक्सल है. फोन की कीमत करीब 37 हजार रुपये से शुरु है.