Lunar eclipse : 28-29 की रात भारत में पड़ेगा चंद्रग्रहण, यहां जानें कैसे देखें इसे
Lunar eclipse : भारत में यह ग्रहण 28 अक्टूबर की देर रात 01 बजकर 06 मिनट पर दिखना शुरू होगा और 02 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा.
Lunar eclipse : 28 अक्टूबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण पड़ने जा रहा है, जिसे भारत सहित यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रिका, नॉर्थ अमेरिका, ईस्ट और साउथ अमेरिका, हिंद महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका से देखा जा सकेगा. यह ग्रहण 28 अक्टूबर को रात 11 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और देर रात 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगा. इस दौरान, चंद्रमा की हल्की छाया पड़नी शुरू हो जाएगी, जिसे चंद्र ग्रहण की पेनब्रा स्टेज कहा जाता है. यह ग्रहण 1 घंटा 18 मिनट का रहेगा.
कैसे देखें चंद्रग्रहण लाइव
कई जगहों पर टेलिस्कोप के माध्यम से लोगों को चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी. इसके अलावा आप TimeandDate.com की वेबसाइट और इसके यूट्यूब चैनल पर आप चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप 'Royal Observatory Greenwich' के यूट्यूब चैनल पर भी इस चंद्र ग्रहण को लाइव देखा जा सकता हैं.
यहां भी देख सकते हैं चंद्रग्रहण लाइव
अगर आप चंद्रग्रहण को किसी दूसरे माध्यम से देखना चाहते हैं तो Virtual Telescope Project व Griffith Observatory के यूट्यूब चैनल पर इसका प्रसारण रात 11.30 मिनट से शुरू होगा, जहां आप साल के आखिरी चंद्रग्रहण को असानी से देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास टेलीस्कोप है तो आप इसे आसानी से देख सकते हैं.
भारत के किन शहरों में दिखाई देगा चंद्रग्रहण
भारत में यह ग्रहण 28 अक्टूबर की देर रात 01 बजकर 06 मिनट पर दिखना शुरू होगा और 02 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा. यह ग्रहण नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज समेत भारत के कई शहरों में देखा जा सकेगा.
कब लगता है आंशिक चंद्र ग्रहण
आंशिक चंद्र ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा का केवल एक हिस्सा पृथ्वी की छाया में प्रवेश करता है. वहीं चंद्रग्रहण कैसे लगाता है इसको जानना चाहे तो आपको बता दें जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है, तब चंद्र ग्रहण की घटना होती है. चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन ही लगता है. वहीं अगला चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लगेगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसलिए देश में सूतक काल लागू नहीं होगा.
यह भी पढ़ें :
टाटा भारत में बनाएगी iPhone, लगभग 125 मिलियन डॉलर में विस्ट्रॉन प्लांट का करेगी अधिग्रहण