चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor भारत में जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. करीब 3 साल बाद भारत में वापसी करने के बाद कंपनी ने पिछले साल एक मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब नए साल में कंपनी फिर एक बेहतरीन स्मार्टफोन के साथ बाजार में दूसरे निर्माता को कंपटीशन देने आ रही है. अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर कुछ समय पहले कंपनी के इंडियन हेड माधव सेठ ने ट्विटर पर शेयर किया था. अब उन्होंने एक नया वीडियो एक्स पर शेयर किया है जिसे देख यूजर्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.


वीडियो ने बढ़ाई लोगों की एक्साइटमेंट


दरअसल, ऐसा पहली बार है जब किसी कंपनी के इंडिया हेड खुद अपनी स्मार्टफोन के साथ प्रैक्टिकल एक्सपेरिमेंट कर रहे हों. पिछले साल लॉन्च हुए Honor 90 के साथ भी माधव सेठ ने फोन से अखरोट तोड़ने का एक्सपेरिमेंट किया था. अब अपने अपकमिंग Honor X9b स्मार्टफोन के साथ भी वे कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. एक्स पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपकमिंग स्मार्टफोन को पटक-पटककर लोगों को ये बताना चाहते हैं कि उनका स्मार्टफोन ड्युरेबिलिटी टेस्ट में सभी से आगे है और कर्व्ड स्क्रीन होने के बावजूद इसमें स्क्रीन टूटने की समस्या यूजर्स को नहीं आने वाली है और ये कई सालों तक चल सकता है. माधव सेठ ने स्मार्टफोन को अलग-अलग ऊंचाई से गिराया लेकिन कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस फोन को कुछ भी नहीं हुआ. 



स्मार्टफोन के स्पेक्स का भी चला पता


हॉनर के अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको राउंड मॉड्यूल में कैमरा सेटअप मिलेगा. लीक्स की माने तो इस फोन में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. फोन में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ कंपनी दे सकती है. मोबाइल फोन में 5800 एमएएच की बैटरी 35 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6th जेन 1 चिपसेट और एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मैजिक यूआई 7.2 के साथ लॉन्च हो सकता है. ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है. इसमें बदलाव संभव है.


कितनी होगी कीमत?


Honor चीन में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है और वहां इसकी कीमत 1,999 युआन यानी लगभग 23,700 रुपये है. भारत में ये स्मार्टफोन 20 से 25,000 के बीच लॉन्च हो सकता है.


इधर कोरियन कंपनी सैमसंग 17 जनवरी को ग्लोबल गैलेक्सी s24 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज पर सभी की नजर है. विशेषकर मोबाइल प्रेमियों के बीच इस सीरीज को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस सीरीज की सबसे खास बात AI फीचर्स हैं.


यह भी पढ़ें:


Samsung Galaxy S24 Series: फ्री में नहीं मिलेंगे AI फीचर्स, कंपनी ले सकती है आप से पैसा, लेटेस्ट अपडेट जानिए