Madhav Sheth will join Honor: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Honor भारत में लम्बे समय के बाद अपना कमबैक करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने अपना इंडियन सीईओ ढूंढ लिया है. दरअसल, रियल मी के पूर्व सीईओ माधव शेठ जल्द हॉनर को बतौर इंडियन सीईओ ज्वाइन कर सकते हैं. बीते दिन उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं. वैसे मीडिया रिपोर्ट्स में पहले से ही ये बात कन्फर्म थी कि वे जल्द Honor को ज्वाइन करेंगे. अब उन्होंने खुद कंपनी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि- हॉनर इंडिया में क्या चल रहा है, ये जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए.
माधव की अगवाई में ये फोन हो सकता है लॉन्च
माधव शेठ की अगवाई में कंपनी Honor 90 को भारत में लॉन्च कर सकती है. ये एक फ्लैगशिप केटेगरी का फोन होगा. लीक्स की माने तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, 6.7 इंच की डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 200MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन की कीमत 45,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. फिलहल ये जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी ये फोन कब लॉन्च करेगी.
31 अगस्त को आईक्यू लॉन्च करेगी IQOO Z7 Pro 5G
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू भारत में 31 अगस्त को IQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. एक ट्वीट कर कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर की है. IQOO Z7 Pro 5G में 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, MediaTek Dimensity 7200 SoC, 16MP का फ्रंट कैमरा और रियर साइड में 64+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है. मोबाइल फोन को कंपनी 8/128GB और 12/256GB वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें; बजट स्मार्टफोन Oppo A58 ने दी मार्केट में दस्तक, कीमत फीचर्स और परफॉर्मेंस सब धमाकेदार