WhatsApp पर अपनी प्राइवेट चैट को बनाएं सीक्रेट, अपनाएं ये सिंपल ट्रिक
अगर आप WhatsApp पर कुछ पर्सनल चैट करते हैं या किसी चैट को छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए व्हाट्सऐप की एक बड़ी सिंपल ट्रिक को आप फॉलो कर सकते हैं. इससे आपकी चैट को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख पाएगा.
व्हाट्सऐप पर लोग हर तरह की चैट करते हैं. पिछले कुछ समय से व्हाट्सऐप का क्रेज लोगों में तेजी से बढ़ा है. अब लोग नॉर्मल मैसेज करना तो जैसे भूल ही गए हैं. चैटिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग, फोटो भेजने से लेकर ऑफिस के काम तक सारे काम हम व्हाट्सऐप के जरिए ही करते हैं. कई बार ऑफिस की जरूरी बातें और पर्सनल चैट भी हम व्हाट्सऐप के जरिए ही करते हैं.
ऐसे में कुछ सीक्रेट चैट्स को हम दूसरों से छिपाकर रखना चाहते हैं. हमें चैट लीक होने का या किसी के पढ़ने का डर रहता है. हालांकि अब कई ऐसे फीचर्स और ट्रिक्स भी हैं जिनसे आप अपनी पर्सनल चैट को सीक्रेट बनाकर रख सकते हैं. इससे आपकी चैट को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकता, लेकिन बहुत सारे लोगों को इन फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है. आज हम आपको व्हाट्सऐप की ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं. जानते हैं क्या है ऐसे खास फीचर्स.
एंड्रॉएड में ऐसे सेफ रखें व्हाट्सऐप चैट- अगर आप एंड्रॉएड फोन का इस्तेमाल करते हैं और अपनी कुछ पर्सनल चैट को छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपनी व्हाट्सऐप चैट में जाएं. अब जिस चैट को छुपाना चाहते हैं उस पर थोड़ी देर तक प्रेस करके रखें. यहां आपको ऊपर में कई ऑपश्न दिखाई देंगे. आपको यहां आर्काइव का ऑपशन भी दिखेगा. आपको उसी आर्काइव पर क्लिक करना है. इससे आपकी चैट नॉर्मल चैटबॉक्स में नहीं दिखेगी.
आईफोन में ऐसे सेफ करें व्हाट्सऐप चैट- अगर आप आईफोन यूजर हैं और अपनी व्हाट्सऐप चैट को छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले चैट बॉक्स में जाकर उस चैट को चुनें जिसे छुपाना चाहते हैं. अब उस पर राइट स्वाइप करने के बाद आर्काइव का ऑप्शन नजर आएगा. आपको यहां भी सिर्फ आर्काइव के ऑप्शन पर क्लिक करना है. आपकी चैट आर्काइव में छिप जाएगी. अब आपको चैट देखने के लिए आर्काइव फोल्डर में ही जाना होगा.
कैसे करें आर्काइव चैट को अनआर्काइव- आप चाहें तो अपनी आर्काइव की गई चैट को वापस नॉर्मल चैट बॉक्स में भी ला सकते हैं. आपकी चैट आर्काइव होने के बाद एक अलग फोल्डर में चली जाती है. ये फोल्डर आपको सबसे नीचे मिलेगा. आप चाहें तो अपनी छुपाई हुई चैट को कॉन्टेक्ट नाम से भी सर्च कर सकते हैं. अगर आप इसे नॉर्मल चैट बॉक्स में लाना चाहते हैं तो उसी चैट पर क्लिक करके उसे अनआर्काइव कर सकते हैं. इसके बाद ये चैट आपके नॉर्मल चैट में नजर आएगी.